Advertisment

CG By Election 2024 Result Live Update: रायपुर दक्षिण में BJP का जलवा कायम, 44 हजार वोटों से सुनील सोनी जीते

Raipur South By Election 2024 Result Live; रायपुर दक्षिण सीट उपचुनाव रिजल्ट | BJP Congress Chhattisgarh Raipur South Assembly By Election 2024 Result Update, sunil soni Vs Aakash Sharma

author-image
Preeti Dwivedi
CG By Election 2024 Result live update

CG By Election 2024 Result live update

CG Raipur South By Election 2024 Result Live Update: रायपुर दक्षिण उपचुनाव के रिजल्ट के लिए वोटों की गिनती चल रही है। 17वें राउंड में सुनील सोनी 44 हजार वोटों की बढ़त के साथ जीत गए हैं। आकाश शर्मा एक भी राउंड में आगे नहीं रहे।

Advertisment

इससे पहले 16वें राउंड की गिनती में भाजपा को 63,251 और कांग्रेस को 36,005 वोट मिले थे। सुबह 8 बजे से सेजबहार स्थित गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग शुरू हुई थी।

https

1.40 PM

44 हजार वोटों के साथ सुनील सोनी जीते 

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में 17वें राउंड गिनती चल रही है। बीजेपी की लीड 44 हजार के पार पहुंच गई हैं। 16वें राउंड में भाजपा के सुनील सोनी को 63,251 वोट और कांग्रेस के आकाश शर्मा को 36,005 वोट मिले हैं।

1.30 PM

14वें राउंड में सुनील सोनी 31,331 वोटों की बढ़त के साथ आगे

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में 14वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। अभी भी सुनील सोनी आगे चल रहे हैं। जो 31,331 वोटों के साथ लीड बनाए हुए हैं। इसमें भाजपा को 63,251 वोट और कांग्रेस को 31,920 वोट मिले हैं। आपको बता दें इसके पहले 13वें राउंड में भाजपा को 57,817 और कांग्रेस को 29,597 वोट मिले थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Raipur South Bypoll Result: सुनील सोनी होंगे रायपुर दक्षिण के वारिस, कांग्रेस प्रत्‍याशी के हारने की प्रमुख ये वजह

1.00 PM

13वें राउंड की काउंटिंग पूरी, एजाज ढेबर और प्रमोद दुबे का बूथ भी हारी कांग्रेस 

रायपुर दक्षिण में 13वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। जहां भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी बढ़त बनाए हैं। सुनील सोनी 28,220 वोटों से आगे हैं। भाजपा को 57,817 वोट और कांग्रेस को 29,597 वोट मिले हैं। जबकि 12वें राउंड में भाजपा को 53,382 और कांग्रेस को 26,852 वोट मिले थे। एजाज ढेबर और प्रमोद दुबे का बूथ भी कांग्रेस हार गई है.

Advertisment

12.40 PM

ग्यारहवे राउंड में सुनील सोनी 23,399 वोटों से आगे 

ग्यारहवे राउंड में सुनील सोनी 23,399  वोटों की बढ़त के साथ आगे बने हैं।

12.00 PM

दसवें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। सुनील सोनी 20,629 वोटों से लीड बनाए हुए हैं।

11.10 AM

आठवें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। सुनील सोनी 14,376 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।

Advertisment

10.50 AM

सुनील सोनी 13,828 वोटों की बढ़त के साथ आगे बने हैं।

10.45 AM

छठवें राउंड में ही जीत के करीब पहुंची BJP, सुनील सोनी को इतनी लीड

रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है। छठवें राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। सुनील सोनी 11,286 वोटों से बढ़त बनाए हैं। छह राउंड के बाद भाजपा को 23,107 और कांग्रेस को 11,821 वोट मिले हैं। इससे पहले पांचवें राउंड की गिनती में भाजपा को 18578 और कांग्रेस को 10213 वोट मिले थे।

10.10 AM

पांचवें राउंड के बाद काउंटिंग में भाजपा के सुनील सोनी 8365 वोटों से आगे

10.00 AM

तीसरे राउंड की काउंटिंग में BJP के सुनील सोनी 5000 वोटों से आगे

रायपुर दक्षिण उपचुनाव के काउंटिंग में तीसरे राउंड की काउंटिंग में भाजपा के सुनील सोनी 5000 वोटों से आगे चल रहे हैं। आपको बता दें इससे पहले राउंड की गिनती में भाजपा को 7,651 और कांग्रेस को 4,265 वोट मिले थे।

9.40 AM

दूसरे राउंड के रुझान में बीजेपी आगे

दूसरे राउंड के रुझानों में बीजेपी आगे निकल गई है। यहां भाजपा के सुनील सोनी को 7,651 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 4,245 वोट हासिल किए हैं।

9.30 AM

3300 वोटों से सुनील सोनी आगे

दूसरे राउंड की काउंटिंग में सुनील सोनी आगे चल रहे हैं। भाजपा 3,300 वोट से बढ़त मिली है। आपको बता दें पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 2,798 वोट मिले थे।

[caption id="attachment_702800" align="alignnone" width="1082"]CG By Election 2024 Result live Update CG By Election 2024 Result live Update[/caption]

9.05 AM

पहले राउंड की काउंटिंग में आकाश शर्मा 785 वोटों से पीछे,  पहले राउंड में ही भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के खिलाफ बढ़त बना ली है.

9.00 AM

यहां से मिलेगी पल-पल की जानकारी

अगर आप छत्तीसगढ़ के उपचुनाव के नतीजे देखना चाहते हैं तो आप चुनाव आयोग की वेबसाइट से भी रिजल्ट देख सकते हैं। मतगणना कार्य की पल-पल की जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के इनकोर काउटिंग एप्पलिकेशन में अपलोड किया जाएगा, जिसे लोग https://results.eci.gov.in लिंक के माध्यम से देख सकते हैं।

8.30 AM

'ये चुनाव सक्रिय बनाम निष्क्रिय'

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा का बयान सामने आया है, "जिस दिन से कांग्रेस ने मुझे टिकट दिया उस दिन से मैं एक ही बात कह रहा हूं - ये चुनाव देश के प्रधानमंत्री या राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बल्कि रायपुर दक्षिण के विधायक को तय करेंगे। ये चुनाव सक्रिय बनाम निष्क्रिय का था...रायपुर दक्षिण में, जो भाजपा का आधार रहा है, लोग अभी भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं...मुझे विश्वास है कि लोगों ने इस बार परिवर्तन के लिए वोट दिया है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1860145552190779816

8:00 AM

वोटों की गिनती शुरू

वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होने लगी है। पोस्टल बैलेट की गणना के आधा घंटे बाद यानी 8.30 बजे से ईव्हीएम मशीनों की काउंटिंग शुरू होगी।

वैसे तो इस उपचुनाव (CG Raipur Dakshin Upchunav 2024) में कुल 30 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहे, लेकिन यहां बीजेपी (BJP) से सुनील सोनी (Sunil Soni), कांग्रेस (Congress) से आकाश शर्मा (Aakash Sharma) ऐसे प्रत्याशी हैं जिनके बीच कांटे की टक्कर है।

पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती

अधिकारियों के अनुसार निर्वाचन के लिए दो सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इसके लिए अतिरिक्त काउंटिंग के लिए चार अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गणना होगी। पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होने के बाद 8:30 बजे से ईवीएम मशीनों (EVM Votes Counting) के मतों की गणना शुरू होगी।

काउंटिंग के लिए 14 टेबल

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार मतगणना हॉल में ईवीएम में पड़े मतों की गिनती के लिए 14 टेबल्स लगाई गई हैं। काउंटिंग कुल 19 राउण्ड में पूरी होगी। हालांकि पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के लिए 1 एक्स्ट्रा टेबल लगाई गई है।

मतगणना हॉल के प्रत्येक टेबल पर एक-एक काउटिंग सुपरवाइज़र, काउटिंग असिस्टेंट एवं माइक्रो आब्जर्वर रहेंगे। काउंटिंग हॉल में ही रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतगणना (Counting) की जानकारी को एकट्ठा करने के लिए डाटा कम्पाइलेशन एवं अपलोडिंग सेक्शन बनाया गया है।

इतने प्रतिशत हुआ था मतदान

13 नवंबर को हुए मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा शाम 5 बजे तक के जो आंकड़े जारी किए गए उसके अनुसार 2023 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार लगभग 10 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। 2023 में रायपुर दक्षिण में 60.20 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव में यह आंकड़ा 61.70 प्रतिशत था।

यह भी पढ़ें: MP By Election Result LIVE: तीसरे राउंड में बुधनी में भार्गव ने बनाई 1809 की लीड, विजयपुर में भी बीजेपी आगे

रायपुर दक्षिण सीट में दांव पर बीजेपी की साख

पिछले तीस साल से बीजेपी के कब्जेस में रायपुर की दक्षिण सीट रही है। यहां से ब्रजमोहन अग्रवाल विधायक बनते आए हैं। ब्रजमोहन रायपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। इसके बाद यह सीट खाली हो गई। इस सीट पर उपचुनाव काफी कांटे का माना जा रहा है।

यहां पर कुल 30 उम्मींदवारों के मैदान में उतरने के बाद भी कांटे की टक्कलर बीजेपी और कांग्रेस के बीच रही है। इस बार बीजेपी ने सुनील सोनी को प्रत्याहशी बनाया है। यहां बीजेपी की साख दांव पर लगी है, क्यों कि इस सीट को ब्रजमोहन की वजह से बीजेपी का गढ़ माना जाता है।

कांग्रेस यहां पर अपना प्रभावी प्रदर्शन करते दिखी। जहां से कांग्रेस ने आकाश शर्मा युवा को टिकट देकर जनता को अपनी ओर खींचने का प्रयास किया। वहीं कांग्रेस ने बीजेपी को यहां अपराध के मुद्दे पर जमकर घेरा, साथ ही पूरी कांग्रेस यहां एकजुट दिखी। इस उपचुनाव में यहां कांटे का मुकाबला है।

यह भी पढ़ें: MP-CG By Election Result Live: MP उपचुनाव के लिए काउंटिंग जारी, देखें बुदनी विजयपुर में कौन आगे?

bjp-congress Raipur South By Election Result Raipur South By Election Result Live Chhattisgarh By Election 2024 Result Live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें