Advertisment

रायपुर खरोरा डकैती का खुलासा: रिटायर्ड पुलिसकर्मी हो सकता है मास्‍टर माइंड, 10 संदिग्धों को पूछताछ के लिए किया अरेस्‍ट

Chhattisgarh Raipur Kharora Robbery Case Update  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में हुई बड़ी डकैती का आज पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur Dacoity

Raipur Dacoity

हाइलाइट्स 

खरोरा में किसान के हाथ-पैर बांधकर की थी डकैती 

दो संदिग्‍ध रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को किया अरेस्‍ट 

आज पुलिस इस डकैती का कर सकती है खुलासा

Raipur Dacoity: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में हुई बड़ी डकैती का आज पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो रिटायर्ड (Raipur Dacoity) पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। डकैती की यह वारदात खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में अंजाम दी गई थी, जहाँ नकाबपोश बदमाशों ने एक किसान के परिजन के हाथ-पैर बांधकर 6 लाख रुपये लूटे थे।

Advertisment

पुलिस जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि इस डकैती का मास्टरमाइंड (Raipur Dacoity) एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी निकला है। उसने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए पूरी योजना बनाई थी। गिरफ्तार किए गए दोनों रिटायर्ड पुलिसकर्मियों पर पुलिस विभाग में रहते हुए भी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं।

पिस्टल और तलवार से धमकाया

CG Raipur Dacoity

डकैती करने वाले गिरोह ने नकाब पहनकर घर में घुसकर पिस्टल (Raipur Dacoity) और तलवार के दम पर परिवार के सदस्यों को डराया-धमकाया था। उन्होंने पीड़ित के हाथ-पैर बांधकर घर से 6 लाख रुपये नकद और कीमती सामान लूट लिया था। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर संदिग्धों को पकड़ा।

पुलिस आज कर सकती है बड़ा खुलासा

रायपुर पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों (Raipur Dacoity) को धर दबोचा है। संभावना है कि पुलिस आज देर शाम तक इस मामले में कोई बड़ा खुलासा कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, गिरोह के कुछ और सदस्य फरार हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर मुठभेड़: पुलिस-नक्‍सलियों के बीच क्रॉस फायरिंग जारी, एक महिला माओवादी ढेर

पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

इस घटना के बाद रायपुर पुलिस ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

ये खबर भी पढ़ें: OpenAI के Ghibli-Style AI आर्ट क्रेज से GPUs पर लोड: CEO Sam Altman ने दी चेतावनी, कंपनी कर सकती है ये बदलाव

Advertisment
raipur Chhattisgarh crime
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें