Raipur Congress Protest: राजधानी रायपुर (Raipur) के गुढ़ियारी (Gudhiyari) और गोगांव (Gogaon) क्षेत्र में बढ़ते अपराध और अवैध नशे (Drugs) के कारोबार से परेशान स्थानीय लोग आज सड़क पर उतर आए। यहां लोगों ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढे़ं: जशपुर में सुसडेगा परियोजना की सुरक्षा निधि में अनियमितता: कार्यपालन अभियंता विजय जामनिक निलंबित, विभागीय जांच शुरू
कांग्रेस नेताओं का आरोप- अपराधी बेखौफ
प्रदर्शन में कांग्रेस (Congress) पार्टी के नेता भी शामिल हुए। कांग्रेस नेता पंकज शर्मा (Pankaj Sharma) ने कहा कि राजधानी में लगातार गांजा (Cannabis), शराब (Liquor) और अन्य नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार बढ़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो गुढ़ियारी थाना (Gudhiyari Police Station) का घेराव किया जाएगा।
छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ीं
कांग्रेस नेता राम साहू (Ram Sahu) ने कहा कि संत कबीरदास वार्ड क्रमांक-3 (Ward No. 3 Sant Kabir Das) में अपराधियों का आतंक बढ़ गया है। पूरे वार्ड में अवैध शराब, गांजा और अन्य नशीले पदार्थ खुलेआम बेचे जा रहे हैं। सट्टा (Gambling) का कारोबार भी जोर-शोर से चल रहा है।
उन्होंने बताया कि स्कूल के पास ही अवैध आहता और चखना सेंटर चल रहे हैं, जिसके कारण छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ गई हैं। स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन थाना गुढ़ियारी द्वारा अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।
थाना प्रभारी को सौंपा गया ज्ञापन
प्रदर्शनकारियों ने गुढ़ियारी थाना प्रभारी भेखलाल चंद्राकर (Bheklal Chandrakar) को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल की जाए। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
जनता में गुस्सा और डर
गुढ़ियारी और गोगांव क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अवैध कारोबार के चलते आमजनता में भय का माहौल है। हर दिन अपराध और नशे की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे युवा पीढ़ी खासकर प्रभावित हो रही है। लोगों का मानना है कि यदि पुलिस प्रशासन ने समय पर कदम नहीं उठाया तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।
यह भी पढे़ं: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: कोर्ट ने 28 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ वारंट जारी, 3200 करोड़ की अवैध बिक्री का खुलासा