Advertisment

रायपुर में बढ़ रहे अपराध: अपराधों को कंट्रोल करने SSP ने लगाई पुलिस अफसरों की क्‍लास, कहा- अब भी वक्‍त है सुधर जाओ...

Chhattisgarh Raipur Crime Cases Review Meeting Update; राजधानी में अपराध बढ़ रहे हैं। इसको लेकर एसएसपी संतोष सिंह ने देर रात समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए।

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur Crime Review Meeting

Raipur Crime Review Meeting

Raipur Crime Review Meeting: छत्‍तीसगढ़ में अपराध बढ़ते जा रहे हैं, खासकर राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जहां हाल ही में 3 लोगों की हत्‍या कर दी गई। इसमें दो हत्‍या गैंगवार के दौरान हुई थी। इस पर विपक्ष ने कानून व्‍यवस्‍था को लेकर सवाल खड़े किए। वहीं राजधानी में बढ़ रहे अपराधों को कंट्रोल करने के लिए एसएसपी संतोष सिंह ने देर रात अपात बैठक बुलाई। इस दौरान अपराधों की समीक्षा की।

Advertisment

बैठक (Raipur Crime Review Meeting) में पुलिस अफसरों को सख्‍त निर्देश दिए। इसी के साथ ही शिकायत मिलने पर भी कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त एक्‍शन लेने की चेतावनी भी दी है। मालूम हो कि रायपुर में हाल ही में तीन लोगों की हत्‍या हो चुकी है। इससे लोगों में आक्रोश व्‍याप्‍त है।

अब भी समय है सुधर जाओ...

CG Raipur Crime Review Meeting

बैठक (Raipur Crime Review Meeting) में एसएसपी संतोष सिंह ने बदमाशों की जमानत निरस्त, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, रासुका, जिला बदर, फरार की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है। वहीं पुलिस अफसरों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। उन्‍होंने कहा कि अब भी समय है, सुधर जाओ, काम में लापरवाही बहुत की जा रही है, मनमानी छोड़ दें। इस पुलिस में हैं, इस नौकरी पैसे में केवल जनता की सेवा और सुरक्षा ही अपना उदेश्य और कर्म समझें। अब काम में लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई होगी।

ये खबर भी पढ़ें: सूरजपुर डबल मर्डर-केस: साय सरकार का बड़ा एक्शन, मुख्य आरोपी के अवैध मकान पर चला बुलडोजर

Advertisment

अपराधों की सबसे बड़ी जड़ नशा है

बैठक (Raipur Crime Review Meeting) में एसएसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि अधिकांश अपराधों की जड़ नशा ही सामने आई है। इसलिए नशे पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। नशे के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाए। बता दें कि बढ़ते अपराधों को लेकर रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष सिंह ने कंट्रोल रूम में देर रात अपराध समीक्षा बैठक ली।

नशे पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं

बैठक (Raipur Crime Review Meeting) में थाना प्रभारियों को अड्डेबाज, बदमाश, लिस्टेड गुंडे और नशे पर जीरो टॉलरेंस पर एक्‍शन लेने के निर्देश दिए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि अधिकांश गंभीर अपराध जो भी हो रहे हैं, उनमें नशा ही सबसे बड़ी वजह सामने आ रही है। इसलिए नशे के खिलाफ अभियान चलाकर तेज किया जाए। सार्वजनिक स्‍थानों पर नशाखोरी और नशे में गाड़ी चलाने पर सख्त एक्‍शन लिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर में डबल मर्डर: शराब दुकान में विवाद के बाद गैंगवार में दो युवकों की हत्‍या, राजधानी में बेखौफ बदमाश

Advertisment
raipur crime Raipur Crime Report Raipur Rape Raipur Firing Cases
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें