Advertisment

रायपुर क्राइम ब्रांच के आरक्षक प्रशांत शुक्ला सस्पेंड: कारोबारी ने लगाया दो लाख चोरी का आरोप, दुर्ग SSP ने की कार्रवाई

Raipur Crime Branch Constable Suspended: रायपुर क्राइम ब्रांच के आरक्षक प्रशांत शुक्ला सस्पेंड, कारोबारी ने लगाया दो लाख चोरी का आरोप, दुर्ग SSP ने की कार्रवाई

author-image
Harsh Verma
Raipur Crime Branch Constable Suspended

Raipur Crime Branch Constable Suspended: राजधानी रायपुर की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) पर अब चोरी के गंभीर आरोप लगे हैं। दुर्ग निवासी कारोबारी मयंक गोस्वामी (Mayank Goswami) ने आरोप लगाया है कि चेकिंग के नाम पर पांच पुलिसकर्मियों ने उनकी कार से दो लाख रुपये (Two Lakh Rupees) निकाल लिए। उन्होंने इस संबंध में दुर्ग एसएसपी (Durg SSP) से शिकायत की, जिसके बाद रिपोर्ट को रायपुर पुलिस को भेजा गया।

Advertisment

मामले को गंभीरता से लेते हुए रायपुर एसएसपी (Raipur SSP) ने क्राइम ब्रांच में पदस्थ आरक्षक प्रशांत शुक्ला (Prashant Shukla) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: CG News: 1 दिसंबर से मंत्रालय में लागू होगी बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली, सभी कर्मचारियों को इस दिन तक करना होगा पंजीकरण

संदिग्ध कार की तलाश में निकली थी टीम

जानकारी के मुताबिक, रायपुर क्राइम ब्रांच को एक संदिग्ध कार (Suspicious Car) की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने पीछा करते हुए कुम्हारी के रास्ते दुर्ग तक पहुंच गई। लेकिन संदिग्ध वाहन टीम को चकमा देकर गायब हो गया।

Advertisment

वाहन की तलाश में पुलिसकर्मी पद्मनाभपुर थाना (Padmanabhpur Police Station) के विद्युत नगर इलाके पहुंचे। संयोगवश, वहीं कारोबारी मयंक गोस्वामी का घर है। उसी रात यह घटना घटित हुई।

कारोबारी ने बताया पूरी घटना, सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा

मयंक गोस्वामी ने बताया कि वे धमतरी में बुलेट शोरूम (Bullet Showroom) चलाते हैं और 18 अक्टूबर की रात अपने घर दुर्ग लौटे ही थे कि उनके घर के बाहर पुलिस की गाड़ी आकर रुकी। बिना कुछ बताए पुलिस ने उन्हें कार से बाहर निकाला और तलाशी शुरू कर दी।

इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम में आरक्षक प्रशांत शुक्ला, धनंजय गोस्वामी, प्रमोद वट्टी, अमित और एक अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। तलाशी के दौरान कार में रखे दो लाख रुपये गायब हो गए। कारोबारी ने घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) दुर्ग पुलिस को सौंपा है, जिसमें पूरी घटना दिखाई दे रही है।

Advertisment

जांच में जुटी रायपुर पुलिस, मचा हड़कंप

दुर्ग पुलिस ने मामला रायपुर एसएसपी को भेज दिया, जिसके बाद रायपुर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरक्षक प्रशांत शुक्ला को लाइन अटैच (Line Attached) कर दिया है। इस घटना के उजागर होते ही रायपुर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

रायपुर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और यदि आरोप सही पाए गए तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: रायपुर से बड़ी खबर: तूता धरना स्थल पर दो महीने तक नहीं होंगे धरना-प्रदर्शन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें