छत्तीसगढ़ रायपुर में एसएसपी संतोष सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने अभनपुर थाना में पदस्थ आरक्षक संतोष कोसरिया को निलंबित कर दिया है। आरक्षक नशे में ड्यूटी पर पहुंच गया था। जहां नशे की हालत में संतोष कोसरिया ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इस पर पुलिस संहिता आचरण का उल्लंघन करने पर एसएसपी ने यह बड़ी कर्रवाई की है। एसएसपी ने आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। आरक्षक निलंबन के दौरान यही अपनी सेवाएं देंगे।
बिलासपुर के बहतरा प्राइमरी स्कूल शिक्षक सस्पेंड
Bilaspur Teacher Suspend: बिलासपुर के मस्तूरी के बहतरा प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षक का शराब के नशे में स्कूल आने का मामला सामने आया है। शिक्षक के नशे की हालत में स्कूल पहुंचने का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की.
जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने मामले की जांच के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया है. शिक्षक की इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत से बच्चों की पढ़ाई और स्कूल का माहौल प्रभावित हुआ। पढ़ें पूरी खबर…
ये खबर भी पढ़ें: Aaj ka Panchag: रविवार को कब से लगेगा राहुकाल, यहां जानें सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
भिखारी से 200 रुपए छीनकर भागने वाला आरक्षक सस्पेंड
CG Police Constable Robbery Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महिला भिखारी से 200 रुपए छीनकर भागने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। शहर के रतनपुर महामाया मंदिर परिसर में दो दिन पहले आरक्षक सुरेश पाण्डेय एक महिला भिखारी से चिल्लर लेने के नाम पर पैसे लेकर भाग गया था। जिसके बाद भिखारिन चिल्लाती रही और उसने खूब शोर मचाया। इसके बाद मामला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह तक पहुंचा। शुक्रवार को एसपी ने आरक्ष सुरेश पाण्डेय को निलंबित कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर…
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज: सरगुजा से लेकर बस्तर संभाग तक आज बारिश की संभावना, इस दिन से बढ़ेगी ठंड