CM Vishnudeo Sai Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आज दोपहर 12 बजे मंत्रालय में राज्य कैबिनेट की एक अहम बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक कई दृष्टिकोणों से विशेष मानी जा रही है, क्योंकि इसमें मुख्य सचिव अमिताभ जैन को औपचारिक रूप से विदाई दी जाएगी।
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
सूत्रों के अनुसार, बैठक में खाद-बीज वितरण व्यवस्था, संसाधनों के युक्तियुक्तरण, नए शिक्षा सत्र की तैयारियों और आगामी मानसून सत्र से जुड़े विषयों पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा धर्मांतरण विरोधी विधेयक को मंजूरी मिलने की संभावना भी जताई जा रही है। साथ ही, अन्य कई अहम प्रशासनिक निर्णय भी इस बैठक में लिए जा सकते हैं।
मुख्य सचिव को सम्मानपूर्वक विदाई, पुरानी परंपरा का पालन
कैबिनेट की इस बैठक को विशेष बनाने वाला एक और पहलू है मुख्य सचिव अमिताभ जैन की विदाई। बताया जा रहा है कि उन्हें बैठक के दौरान औपचारिक रूप से सम्मानित कर विदाई दी जाएगी। यह परंपरा 2014 में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सरकार द्वारा उस समय के मुख्य सचिव सुनील कुमार की विदाई के दौरान शुरू की गई थी, जिसे अब साय सरकार फिर से दोहरा रही है। बैठक के बाद अमिताभ जैन मंत्रालय से अपना निजी सामान समेटकर विदाई लेंगे।
CG News: बिलासपुर में सरकारी नौकरी का झांसा देकर 43 लाख की ठगी के आरोपी गिरफ्तार, दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज
CG 43 lakh Scam: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शासकीय नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 43 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..