Advertisment

CG उच्‍च शिक्षा विभाग घोटाला: 18 लाख का गबन करने वाला बाबू भोपाल में पकड़ाया, रिश्‍तेदारों के खातों में डाले थे पैसे

Chhattisgarh Raipur Clerk Akash Srivastava Government Funds Scam आकाश श्रीवास्तव पर 18 लाख रुपये सरकारी राशि गबन करने का आरोप लगा है। रायपुर पुलिस ने उसे मध्‍य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Raipur Clerk Govt Fund Fraud

CG Raipur Clerk Govt Fund Fraud

हाइलाइट्स 

दो साल तक फर्जी तरीके से राशि का करता रहा गबन 

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के खातों का भी इस्‍तेमाल 

 निलंबन के बाद थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर

CG Raipur Clerk Govt Fund Fraud: छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में एक ग्रेड-2 क्लर्क आकाश श्रीवास्तव पर 18 लाख रुपये सरकारी राशि गबन करने का आरोप लगा है। रायपुर पुलिस ने उसे मध्‍य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। विभागीय जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने 2023 से 2025 तक फर्जी तरीके से सरकारी धन को अपने और रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर किया था।

Advertisment

रायपुर के रीजनल उच्‍च शिक्षा विभाग में कार्यरत एक ग्रेड-2 क्‍लर्क आकाश श्रीवास्‍तव ने 18 लाख रुपए का गबन कर फरार हो गया था। आरोपी ने फर्जी दस्‍तावेज बनाकर सरकारी राशि को कई बैंक खातों में जमा कर दिया था। इसके बाद इन खातों से राशि निकाल ली थी। इसका खुलासा होने के बाद बाबू फरार चल रहा था।

फर्जी दस्‍तावेज बनाकर किया गबन

[caption id="attachment_783000" align="alignnone" width="613"]CG Raipur Clerk Govt Fund Fraud सरस्‍वती नगर थाना पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्‍ट[/caption]

आरोपी बाबू ने विभाग से राशि का गबन करने के लिए फर्जी दस्‍तावेज तैयार किए। इसके बाद सरकारी राशि को कई बैंक खातों में जमा किया था। इस फर्जीवाड़े में दो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के खातों का भी इस्‍तेमाल किया गया। इसी के साथ ही मोबाइल बैंकिंग के माध्‍यम से इन पैसों का ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर लिया गया।

Advertisment

जांच के बाद किया निलंबित

CG Raipur Clerk Govt Fund Fraud

इस मामले में आरोपी बाबू के खिलाफ जांच में सबूत मिलने पर उसे 11 मार्च 2025 को निलंबित कर दिया था। आकाश श्रीवास्तव को निलंबित करने के बाद उसके खिलाफ 18 मार्च को उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक ने सरस्वती नगर थाने में FIR दर्ज कराई।

ये खबर भी पढ़ें: नवरात्रि 2025 में इन दुर्गा मंदिरों में अवश्य करें दर्शन

भोपाल में छिपा हुआ था आरोपी

आरोपी बाबू का घोटाला उजागर होने के बाद वह मौके से फरार हो गया। वह मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रह रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली। इस पर रायपुर पुलिस की टीम भोपाल पहुंची। जहां से आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया है। जिसे पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। इस मामले में पूछताछत भी आरोपी से की जा रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: ‘KYC अपडेट करो, नहीं तो सिम कार्ड हो जाएगा बंद’ इस कंपनी के यूजर्स को आ रहे हैं मैसेज, कंपनी ने बताई सच्‍चाई

raipur Chhattisgarh Clerk Scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें