Advertisment

9 साल बाद फिर 10 रुपए में नया सफर: पीएम नरेंद्र मोदी मेमू ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, एक दिन में चार ट्रिप लगाएगी रेल

Raipur-Abhanpur MEMU Train: 9 साल बाद फिर 10 रुपए में नया सफर, रायपुर-सीबीडी-अभनपुर रूट पर मेमू ट्रेन सेवा शुरू हो रही, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, एक दिन में चार ट्रिप

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur-Abhanpur MEMU Train

Raipur-Abhanpur MEMU Train

हाइलाइट्स 

9 साल बाद फिर से शुरू हो रही यह सेवा 

मेमू ट्रेन का शेड्यूल किया गया है जारी 

मात्र 10 रुपए में कर सकेंगे सफर

Raipur-Abhanpur MEMU Train: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। 30 मार्च से रायपुर-सीबीडी-अभनपुर रूट पर मेमू (मेन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन सेवा शुरू हो रही है। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहभट्ठा सभा स्थल से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। यह सेवा 9 साल बाद फिर से शुरू की जा रही है और इससे हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा।

Advertisment

इस मेमू ट्रेन का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। यह ट्रेन (Raipur-Abhanpur MEMU Train) एक दिन में चार चक्‍कर लगाएगी। इससे कर्मचारियों और प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इसमें सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस ट्रेन में आप मात्र 10 रुपए में भी यात्रा कर सकेंगे।

क्या है ट्रेन का शेड्यूल?

पहली ट्रेन रायपुर → अभनपुर

रवानगी: सुबह 9:00 बजे

मंदिर हसौद: 9:18 बजे

सीबीडी: 9:32 बजे

केंद्री: 9:50 बजे

अभनपुर: 10:10 बजे

CG MEMU Train

अभनपुर → रायपुर

रवानगी: 10:20 बजे

केंद्री: 10:28 बजे

सीबीडी: 10:42 बजे

मंदिर हसौद: 11:00 बजे

रायपुर पहुंच: 11:45 बजे

दूसरी ट्रेन रायपुर → अभनपुर

रवानगी: शाम 4:20 बजे

मंदिर हसौद: 4:39 बजे

सीबीडी: 4:52 बजे

केंद्री: 5:10 बजे

अभनपुर पहुंच: 5:30 बजे

अभनपुर → रायपुर

रवानगी: 6:10 बजे

केंद्री: 6:18 बजे

सीबीडी: 6:32 बजे

मंदिर हसौद: 6:45 बजे

रायपुर पहुंच: 7:20 बजे

ये खबर भी पढ़ें: One Family: ‘परिवार’ की अवधारणा हो रही समाप्त, भारत में वसुधैव कुटुम्बकम” का चीर फाड़, सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

ट्रेन के सफर में क्या है खास?

मेमू ट्रेन का किराया मात्र 10 रुपये (Raipur-Abhanpur MEMU Train) रखा गया है, जिससे आम यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Advertisment

यह ट्रेन रायपुर, मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री और अभनपुर पर रुकेगी, जिससे दैनिक यात्रियों को आसानी होगी।

30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहभट्ठा सभा स्थल से इस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।

नवारायपुर जाने वाले यात्रियों के लिए यह सेवा विशेष रूप से उपयोगी होगी।

दिन में 4 चक्कर लगाने वाली इस ट्रेन से ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों, छात्रों और व्यापारियों को फायदा मिलेगा।

Advertisment

31 मार्च से नियमित रूप से दो मेमू ट्रेनें संचालित की जाएंगी।

ये खबर भी पढ़ें: 12वीं के छात्रों को मैथ्स पढ़ाता है ये 9 साल का जीनियस

Raipur-Abhanpur MEMU Train Timing Raipur MEMU Train Timing MEMU Train Running Status CG MEMU Train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें