Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम (Pahalgam) में मंगलवार को हुए आतंकी हमले (Terror Attack) ने सुकून की वादियों को मातम में बदल दिया।
रायपुर (Raipur) के समता कॉलोनी निवासी व्यवसायी दिनेश मिरानिया (Dinesh Mirania) इस हमले का शिकार हो गए। वे परिवार सहित छुट्टियां मनाने गए थे और घुड़सवारी (Horse Riding) के दौरान हुए हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इलाज के दौरान उनकी मौत की खबर मिलते ही पूरे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शोक की लहर दौड़ गई। दिनेश मिरानिया के साथ उनकी पत्नी नेहा मिरानिया, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता भी मौजूद थे। हालांकि वे सुरक्षित हैं लेकिन मानसिक रूप से पूरी तरह से आहत हैं।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला: छत्तीसगढ़ के 11 पर्यटक फंसे, रायपुर निवासी घायल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
आतंकियों ने पर्यटकों को बनाया निशाना
हमले की घटना मंगलवार दोपहर की है, जब पर्यटक पहलगाम में घोड़ों पर सवार होकर वादियों का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। चश्मदीदों के अनुसार, हमला करीब 3 से 5 मिनट तक चला। आतंकियों ने खासतौर पर घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों को निशाना बनाया।
हमले में 6 पर्यटक घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। कुछ घोड़े भी गोलियों की चपेट में आए हैं और घायल हो गए हैं। हमले के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए।
फौरन शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन
घटना के तुरंत बाद भारतीय सेना (Indian Army) की विक्टर फोर्स (Victor Force), जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), सीआरपीएफ (CRPF) और अन्य एजेंसियों ने इलाके को घेरकर सघन तलाशी अभियान (Search Operation) शुरू कर दिया है। इसके अलावा, क्विक रिएक्शन टीम (QRT) को भी घटनास्थल पर भेजा गया है।
हमले के बाद स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं और पूरे पहलगाम इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषित: तारीखों में किया गया बदलाव, पहले 1 मई से छुट्टियों का हुआ था ऐलान
शोक में डूबा रायपुर
दिनेश मिरानिया की मौत की खबर जैसे ही रायपुर पहुंची, उनके घर और आसपास के इलाके में शोक का माहौल छा गया। जान-पहचान वालों और व्यापारिक समुदाय ने इसे एक अप्रत्याशित और दुखद घटना बताया। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने दिनेश को श्रद्धांजलि दी और सरकार से दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की।
आतंकियों की तलाश जारी
सुरक्षा बलों की टीमें पहलगाम के आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। अब तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन शुरुआती जांच में यह हमला आतंकी साजिश (Terror Conspiracy) माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य पर्यटन सीजन को प्रभावित करना हो सकता है।