Advertisment

दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर पहुंचा रायपुर: श्रद्धांजलि देने उमड़ा पूरा शहर, डिप्टी CM अरुण साव समेत कई लोग पहुंचे

Raipur Businessman Killed: दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर पहुंचा रायपुर, श्रद्धांजलि देने उमड़ा पूरा शहर, डिप्टी CM अरुण साव समेत कई लोग पहुंचे

author-image
Harsh Verma
Raipur Businessman Killed

Raipur Businessman Killed: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में मंगलवार को हुए आतंकी हमले (Terror Attack) में रायपुर (Raipur) के कारोबारी दिनेश मिरानिया (Dinesh Mirania) की दर्दनाक मौत हो गई।

Advertisment

45 वर्षीय दिनेश अपने परिवार के साथ बैसरन घाटी (Baisaran Valley) में शादी की सालगिरह मना रहे थे, जब अचानक आतंकियों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। परिवार के सामने ही दिनेश की जान चली गई, जिससे पूरा शहर शोक में डूब गया।

पार्थिव शरीर पहुंचा रायपुर, एयरपोर्ट पर उमड़ी भारी भीड़

बुधवार रात 9 बजे जैसे ही दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचा, वहां पहले से हजारों की संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे। समता कॉलोनी (Samta Colony) के इस लोकप्रिय व्यापारी के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की आंखें नम थीं।

परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे नेता और जनप्रतिनिधि

[caption id="" align="alignnone" width="557"]publive-image उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी समेत कई मंत्री रहे मौजूद[/caption]

Advertisment

एयरपोर्ट पर दिनेश मिरानिया की पत्नी नेहा मिरानिया (Neha Mirania), बेटे शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव (Deputy CM Arun Sao), मंत्री ओपी चौधरी (Minister OP Choudhary), महापौर मीनल चौबे (Mayor Meenal Chaubey), विधायक राजेश मूणत (MLA Rajesh Munat), मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, संजय श्रीवास्तव और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

[caption id="" align="alignnone" width="561"]publive-image कार में दिनेश की पत्नी नेहा मिरानिया, बेटा शौर्य मिरानिया और बेटी लक्षिता मिरानिया[/caption]

गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

इस दर्दनाक घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने पहलगाम में मिरानिया परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मासूमों की हत्या करने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisment

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने मृतक की पत्नी से फोन पर बात कर सांत्वना दी और अधिकारियों को हरसंभव सहयोग के निर्देश दिए।

गुरुवार को निकलेगी अंतिम यात्रा

दिनेश मिरानिया की अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह 9 बजे समता कॉलोनी स्थित उनके निवास से मारवाड़ी श्मशान घाट तक निकाली जाएगी। अंतिम संस्कार में शहर के हजारों लोग शामिल होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर उद्योगपतियों में उत्साह: सीएम साय से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने हर सहयोग का दिलाया भरोसा

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें