Advertisment

रायपुर जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी का कब्जा: अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की, कांग्रेस ने लगाए ये आरोप

Raipur Zila Panchayat Election: रायपुर जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी का कब्जा, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की, कांग्रेस ने लगाए ये आरोप

author-image
Harsh Verma
Raipur Zila Panchayat Election

हाइलाइट्स

  • बीजेपी ने रायपुर जिला पंचायत में दर्ज की बड़ी जीत
  • कांग्रेस ने लगाए खरीद-फरोख्त के आरोप
  • अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के नवीन अग्रवाल ने जीत दर्ज की
Advertisment

Raipur Zila Panchayat Election: रायपुर जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव संपन्न हो गए। इन चुनावों में बीजेपी ने दोनों पदों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।

अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी से नवीन अग्रवाल और कांग्रेस से वतन चंद्राकर मैदान में थे। नवीन अग्रवाल को 9 वोट मिले, जबकि वतन चंद्राकर को 7 वोट मिले। दो वोटों के अंतर से नवीन अग्रवाल ने जीत हासिल की।

चुनाव में बीजेपी को मिला क्रॉस वोटिंग का फायदा 

उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के संदीप यदु और कांग्रेस के यशवंत साहू के बीच मुकाबला हुआ। इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग का फायदा बीजेपी को मिला और संदीप यदु ने 4 वोटों से जीत दर्ज की।

Advertisment
सरकार ने चुनाव को टालने की कोशिश की थी: दीपक बैज

[caption id="" align="alignnone" width="452"]publive-image पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज[/caption]

चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार ने चुनाव को टालने की कोशिश की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने डराकर और लालच देकर सदस्यों को अपने पक्ष में किया।

बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। नवीन अग्रवाल ने कहा कि यह जीत पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने दावा किया कि संदीप यदु और अन्नू तारक बीजेपी की नीति से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं।

Advertisment
ट्रिपल इंजन सरकार में तेजी से होगा विकास

अब रायपुर जिला पंचायत में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी ने पंचायतों के विकास का दावा किया है। बीजेपी ने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार (केंद्र, राज्य और पंचायत) के माध्यम से तेजी से विकास होगा। हालांकि, अब देखना होगा कि ये दावे जमीनी हकीकत में कितने सफल होते हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें