Advertisment

CG News: दिवाली के दिन बीजेपी नेता की कार में तोड़फोड़ के बाद चोरी, गिफ्ट और अहम दस्तावेज पर हाथ साफ, DVR भी ले उड़े चोर

CG BJP Leader Car Theft: रायपुर में दिवाली की रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने दिवाली गिफ्ट, दस्तावेज़ और DVR कैमरा चोरी कर लिया।

author-image
Shashank Kumar
CG BJP Leader Car Theft

CG BJP Leader Car Theft

CG BJP Leader Car Theft: रायपुर में दिवाली के दिन एक सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है। बीजेपी नेता और राज्य केश शिल्पी बोर्ड के उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास की कार को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने कार का कांच तोड़कर उसमें रखे दिवाली गिफ्ट, जरूरी दस्तावेज और DVR कैमरा चोरी कर लिया। यह घटना शंकर नगर स्थित वीआईपी स्टेट निवास के बाहर हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

Advertisment

कार का कांच तोड़कर उड़ाए दिवाली गिफ्ट

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने अपनी कार में दिवाली गिफ्ट पैक और कुछ जरूरी दस्तावेज रखे थे। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने घात लगाकर कार का शीशा तोड़ा और उसमें रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं, पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने कार में लगा DVR कैमरा भी निकाल लिया, ताकि वारदात की कोई फुटेज न मिल सके।

नेता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

https://twitter.com/ShrivasGouri/status/1980144343991337076

घटना के बाद बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा- “कल रात अज्ञात चोरों ने मेरी कार में तोड़फोड़ कर दिवाली के गिफ्ट पैक और दस्तावेज चोरी कर लिए। कार में लगा DVR कैमरा भी निकाल लिया गया।” उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें:   Bhilai drug Case: भिलाई में नशीली दवाओं का बड़ा खुलासा, जामुल पुलिस ने पकड़े दो आरोपी, बरामद 2805 अल्फा जोलम टैबलेट

Advertisment

पुलिस ने शुरू की जांच 

वारदात की सूचना मिलते ही खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हालांकि, अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दिवाली के दिन हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में भी दहशत है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  दिवाली की रात लोग जुआ क्यों खेलते हैं ?

cg news raipur Raipur theft incident BJP leader car vandalism Gauri Shankar Shrivas car theft Diwali theft Raipur Khamhardih police station news DVR theft case VIP State Shankar Nagar theft CG BJP Leader Car Theft
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें