Railway DRM Transfer: छत्तीसगढ़ के दो रेल मंडल समेत 23 मंडलों के डीआरएम के ट्रांसफर किए गए हैं। रायपुर, बिलासपुर के भी मंडल रेल प्रबंधक बदले गए हैं। रेलवे बोर्ड की ये बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है। जारी आदेश में बिलासपुर (Railway DRM Transfer) मंडल राजमल खोईवाल, उत्तर पश्चिम रेलवे में NFHAG/IRSSE अधिकारी रहे हैं, उनको नया डीआरएम बनाया गया है। खोईवाल प्रवीण पांडे की जगह लेंगे।
इसके अलावा रायपुर मंडल में कोगंती संबसीवा राव, दक्षिण मध्य रेलवे में SAG/IRTS अधिकारी रहे हैं।, उनको रायपुर मंडल डीआरएम नियुक्त किया है। वे संजीव कुमार, IRSEE की जगह लेंगे।
देखें रेलवे बोर्ड के 23 मंडलों के डीआरएम ट्रांसफर की लिस्ट
Advertisements
ये खबर भी पढ़ें: लेटेस्ट iPhone पर Flipkart दे रहा क्रेजी ऑफर: 20,000 से भी कम में मिलेगा iPhone 16