Raipur Independence Day: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रायपुर (Raipur) के गुढ़ियारी स्थित भारत माता चौक (Bharat Mata Chowk) पर आयोजित ‘भारत माता की आरती’ (Bharat Mata Ki Aarti) में देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। रायपुर पश्चिम (Raipur West) के विधायक राजेश मूणत (Rajesh Munat) की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए।
101 पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार (Vedic Chants) और शंखध्वनि के बीच दीप, धूप और कपूर के साथ भारत माता की आरती की गई। पूरे चौक में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे गूंजते रहे। उपस्थित महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां भारती को नमन किया।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरे राज्य में धूमधाम: मुख्यमंत्री साय रायपुर में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
शहीदों को समर्पित श्रद्धांजलि
अपने संबोधन में विधायक राजेश मूणत ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता (National Unity), समर्पण और बलिदान की भावना को समर्पित है। उन्होंने हाल ही में पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को विशेष श्रद्धांजलि दी और स्पष्ट किया कि भारत (India) अपने दुश्मनों को हर बार सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) और एयर स्ट्राइक (Air Strike) जैसे जवाब देता रहेगा।
सुरक्षा बलों को सलाम
कार्यक्रम में भारतीय सेना (Indian Army), अर्धसैनिक बलों (Paramilitary Forces) और पुलिस बल (Police Force) के साहस को नमन किया गया। सीमाओं से लेकर जंगलों तक तैनात वीर जवानों को यह आरती समर्पित रही।
तिरंगा यात्रा का उत्साह
रायपुर पश्चिम के सभी 20 वार्डों से तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली गई, जो बाइक रैली (Bike Rally) के रूप में भारत माता चौक पर पहुंची। सभी गाड़ियों पर तिरंगे लहराते रहे और भारत माता की जय के नारों से माहौल देशभक्ति में रंग गया।
लोक कलाकारों का देशभक्ति संदेश
आरती के बाद लोक कलाकार राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari) और पुरुषोत्तम चंद्राकर (Purushottam Chandrakar) ने छत्तीसगढ़ी गीतों के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में विधायक मोतीलाल साहू (Motilal Sahu), पूर्व विधायक नंदकुमार साहू (Nandkumar Sahu), राजीव अग्रवाल (Rajeev Agrawal), छगन लाल मुंदड़ा (Chhagan Lal Mundra), ओंकार बैस (Omkar Bais), युवा मोर्चा अध्यक्ष योगिराज टिकरिया (Yogiraj Tikaria), अमरजीत छाबड़ा (Amarjeet Chhabra), राहुल (Rahul), जयंती पटेल (Jayanti Patel) और सूर्यकांत राठौर (Suryakant Rathore) मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर हाईकोर्ट चाकूबाजी की घटनाओं पर लिया संज्ञान: गृह विभाग से मांगा जवाब, 7 महीने में 120 मामले, सात की मौत