Advertisment

Raipur News: रायपुर में बेबीलॉन टॉवर से कूदकर युवक ने की आत्महत्या, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, ये था मौत का कारण

Raipur Suicide Case: रायपुर के वीआईपी रोड स्थित बेबीलॉन टॉवर से एक युवक ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Suicide Case

Raipur Suicide Case: रायपुर के वीआईपी रोड स्थित बेबीलॉन टॉवर से एक युवक ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय बसोने के रूप में हुई है, जो पंडरी का निवासी था और एक सीए के पास काम करता था।  

Advertisment

सीसीटीवी फुटेज आया सामने 

घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के बेबीलॉन टॉवर में हुई। विजय बसोने ने दोपहर के समय टॉवर की सातवीं मंजिल से छलांग लगाई। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक को ऊपर से नीचे गिरते हुए देखा जा सकता है।  

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 12, 2025


पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा करने के बाद इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की।  
ये भी पढ़ें: मेरठ में आया भ्रूण लिंग जांच का मामला: हरियाणा की टीम ने डॉक्टर और दलालों को पकड़ा, स्वास्थ्य विभाग सो रहा चैन की नींद

मौत से पहले EMI का मैसेज  

जानकारी के मुताबिक, मौत से पहले विजय के फोन पर EMI का मैसेज आया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह मैसेज उसकी आत्महत्या का कारण था या नहीं। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है। विजय की मौत ने उसके परिवार और आसपास के लोगों को सदमे में डाल दिया है। उसके सहकर्मियों और दोस्तों में भी इस घटना से शोक की लहर है।
ये भी पढ़ें:  Madhya Pradesh News: आईएएस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव, लवानिया बने सचिव, कुमार पुरुषोत्तम कोषाध्यक्ष चुने गए

Advertisment
raipur latest news raipur news today Raipur suicide case Babylon Tower suicide Raipur suicide CCTV footage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें