Advertisment

रायपुर ऑटो एक्सपो में बना नया रिकार्ड: एक महीने में बिके करीब 30 हजार वाहन, तो RTO टैक्स कलेक्शन से मिले करोड़ों रुपए

CG Raipur Auto Expo Record: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित Auto Expo में न सिर्फ ऑटोमोबाइल सेक्टर में नए रिकॉर्ड कायम हुए हैं, बल्कि राज्य सरकार ने RTO टैक्स में भी अलग से बढ़ोतरी दर्ज की है।

author-image
Shashank Kumar
CG Raipur Auto Expo Record

CG Raipur Auto Expo Record: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित Auto Expo में न सिर्फ ऑटोमोबाइल सेक्टर में नए रिकॉर्ड कायम हुए हैं, बल्कि राज्य सरकार ने RTO टैक्स में भी अलग से बढ़ोतरी दर्ज की है।

Advertisment

15 जनवरी से 15 फरवरी तक चले इस मेगा इवेंट में 29,348 सोसाइटियों की रिकॉर्ड बिक्री हुई, जिससे RTO टैक्स का आंकड़ा 119.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस ऑटो एक्सपो के आंकड़ों के मुताबिक पिछले Auto Expo के मुकाबले 321.56 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है।

रायपुर ऑटो एक्सपो ने देश में छोड़ी अपनी छाप

रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) द्वारा आयोजित इस ऑटो एक्सपो ने छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी छाप छोड़ी है। इसकी सफलता का श्रेय राडा टीम और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लाइफटाइम रोड टैक्स पर दी गई 50 प्रतिशत की छूट को दिया जा रहा है।

इस छूट ने खरीदारों को आकर्षित किया, जिसके कारण वाहनों की बिक्री में 189.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आपको बता दें, पिछले एक्सपो में सिर्फ 10,149 वाहन बिके थे, जबकि इस बार रिकॉर्ड 29,348 वाहन बिके हैं।

Advertisment

ऑटो एक्सपो ने खरीदारों को किया आकर्षित

रायपुर में आयोजित इस एक्सपो में 100 से ज़्यादा ऑटोमोबाइल ब्रांड्स ने हिस्सा लिया, जिसमें कार, बाइक, ट्रक, ट्रैक्टर और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट शामिल थे। इसके अलावा टायर, ट्यूब, फाइनेंस और दूसरे एक्सेसरीज के 200 स्टॉल्स ने इस इवेंट को और भी व्यापक बना दिया। एक्सपो के दौरान 30 नए वाहन भी लॉन्च किए गए, जिन्होंने खरीदारों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

ऑटो एक्सपो में बना नया रिकॉर्ड

राडा के चेयरमैन श्री रवींद्र भसीन ने कहा कि टीम की कड़ी मेहनत और सरकार के सहयोग ने इस सफलता में अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा, "जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पिछले एक्सपो से बिक्री दोगुनी होने की उम्मीद जताई थी, तो हमें पूरा भरोसा था कि हम इसे हासिल कर लेंगे। 29,348 वाहनों की बिक्री ने न केवल उनकी उम्मीदों को पूरा किया, बल्कि एक नया रिकॉर्ड भी बनाया।"

एक्सपो के लिए महीने का विस्तृत प्लान तैयार

इस बीच, राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि इस एक्सपो के लिए एक महीने की विस्तृत योजना तैयार की गई थी, जिसमें नए लॉन्च, स्टेज कार्यक्रम और अन्य आयोजन शामिल थे। उन्होंने कहा, "हमने हर दिन कुछ नया करने की कोशिश की, ताकि लोगों में उत्साह बना रहे। वाहनों की बिक्री आखिरी दिन तक जारी रही और देर रात तक डिलीवरी की गई।" 

Advertisment

इस एक्सपो में सबसे ज्यादा कारें और बाइक बिकीं। कुल बिक्री में 15,934 कारें, 10,268 बाइक, 445 तीन पहिया वाहन, 2,018 कमर्शियल वाहन, 403 कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट और 280 ट्रैक्टर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: CG Budget Proposal Meeting: वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ मंत्री केदार कश्यप ने की बैठक, इन मुद्दों पर दिया जोर

केक काटकर मनाया सफलता का जश्न

राडा सचिव विवेक अग्रवाल ने कहा कि इस एक्सपो की सफलता से न केवल ऑटोमोबाइल सेक्टर बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हुई है। उन्होंने कहा, "यह संभवत: देश का पहला ऐसा आयोजन है जो लगातार एक महीने तक चला और इतनी बड़ी सफलता हासिल की।" 

Advertisment

आयोजन के अंत में राडा सदस्यों ने केक काटकर इस ऐतिहासिक सफलता का जश्न मनाया। सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी और अगले एक्सपो में इससे भी बेहतर आयोजन करने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh High Court: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने सिम्स की मॉनिटरिंग जारी रखने का किया फैसला, चीफ जस्टिस ने दिए ये निर्देश

ये भी पढ़ें: Raigarh Nagariya Nikay Result: चाय बेचने वाले जीववर्धन चौहान बने रायगढ़ के महापौर, बोले- ‘चाय वाला था, चाय वाला रहूंगा’

vishnu deo sai Raipur Auto Expo RADA vehicle sales record RTO tax collection Chhattisgarh automobile sector Ravindra Bhassin Kailash Khemani Raipur Automobile Dealers Association
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें