CG News: रायपुर (Raipur) जिले के आरंग तहसील (Arang Tehsil) में चल रही एग्रीटस्टैक (Agritstack Project) परियोजना और भुईंया (Bhuinya Software) सॉफ्टवेयर में गिरदावरी प्रविष्टि कार्य को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। इस मामले में हल्का क्रमांक 10 और 13 के पटवारी बद्री प्रसाद टंडन (Patwari Badri Prasad Tandon) को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आरंग (SDO Revenue Arang) ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कई ग्रामों में काम अधूरा
एसडीओ (SDO) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पटवारी बद्री टंडन को ग्राम अमसेना (Amsena), कोड़ापार (Kodapar), धोबभट्ठी (Dhobbhatti), परसवानी (Parsawani), केशला (Keshla) और धौराभाठा (Dhaurabhatha) में निर्धारित समय सीमा में गिरदावरी कार्य पूरा करना था। लेकिन समय सीमा खत्म होने के बावजूद कार्य अधूरा रहा।
आदेश में साफ लिखा गया है कि पटवारी ने न केवल समय पर कार्य पूरा नहीं किया बल्कि नियमों के विपरीत आचरण भी किया। इस वजह से प्रशासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया।
देखें आदेश-