Advertisment

रायपुर के मेकाहारा में खून जांच के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन: वार्डबॉय लेकर जाएगा सैंपल, रिपोर्ट कैसे मिलेगी ये जान लें

Raipur Ambedkar Hospital: रायपुर के मेकाहारा में खून जांच के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, वार्डबॉय लेकर जाएगा सैंपल, रिपोर्ट कैसे मिलेगी ये जान लें

author-image
Harsh Verma
Raipur Ambedkar Hospital

Raipur Ambedkar Hospital: रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में अब भर्ती मरीजों के परिजनों को खून की जांच के लिए पैथोलॉजी लैब का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अब अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के रक्त के नमूने सीधे उनके वार्ड से एकत्रित कर वार्ड बॉय द्वारा पैथोलॉजी लैब तक भेजे जाएंगे। जांच के बाद रिपोर्ट वापस लेकर संबंधित वार्ड में ऑन ड्यूटी नर्स को दी जाएगी।

Advertisment
फिलहाल यह व्यवस्था इन वार्डों में शुरू

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि फिलहाल यह व्यवस्था मेडिसिन मेल वार्ड क्र. 8 और 9, तथा मेडिसिन फीमेल वार्ड क्रं. 10 और 11 में शुरू की गई है। धीरे-धीरे सभी वार्डों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें खून की जांच के लिए पैथोलॉजी लैब तक नहीं जाना पड़ेगा और रिपोर्ट भी समय पर प्राप्त हो जाएगी।

एंडरसन डायग्नोस्टिक्स एंड लैब्स | बेस्ट स्कैन सेंटर चेन्नई

प्रतिदिन 950 से अधिक मरीज होते हैं भर्ती

ज्ञात हो कि 1340 बेड वाले अंबेडकर अस्पताल में प्रतिदिन 950 से अधिक मरीज भर्ती रहते हैं। इसके अलावा, हर दिन लगभग 260 नए मरीज अंतः रोगी विभाग (आईपीडी) में भर्ती होते हैं। अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में रोजाना दो से ढाई हजार मरीज आते हैं, और इमरजेंसी विभाग में भी सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे खून जांच और रेडियोलॉजी जांच की व्यवस्था रहती है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: लोहा बनाने वाली फैक्ट्री की चिमनी गिरी, करीब आधा दर्जन मजदूर दबे, अब तक 4 लोगों की मौत की खबर

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें