Raipur IndiGo Flight Gate Lock: रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर सोमवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दिल्ली (Delhi) से रायपुर पहुंची इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) की फ्लाइट का दरवाजा अचानक लॉक हो गया।
करीब 40 मिनट तक यात्री विमान के अंदर फंसे रहे, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel), विधायक चातुरी नंद (MLA Chaturi Nand) और रायपुर महापौर मीनल चौबे (Mayor Meenal Chaubey) भी शामिल थे।
2:25 बजे लैंड हुई फ्लाइट, गेट न खुलने से मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, फ्लाइट दोपहर 2:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुई। लैंडिंग पूरी तरह सुरक्षित रही, लेकिन जैसे ही यात्रियों को बाहर निकलना था, फ्लाइट का गेट नहीं खुला। यात्रियों ने जब इंतजार किया और कोई हलचल नहीं हुई, तो घबराहट का माहौल बनने लगा।
तकनीकी खराबी के चलते गेट रहा लॉक
इंडिगो एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि यह एक तकनीकी समस्या (Technical Glitch) थी। विमान के दरवाजे की स्क्रीन कमांड सिस्टम में गड़बड़ी के चलते गेट लॉक हो गया था। इसमें सुधार के लिए इंजीनियरिंग टीम को बुलाया गया, जिन्होंने 40 मिनट की मशक्कत के बाद गेट खोलने में सफलता पाई।
मीनल चौबे ने दी जानकारी, नहीं थी बड़ी गड़बड़ी
रायपुर महापौर मीनल चौबे ने इस संबंध में कहा कि “फ्लाइट की लैंडिंग पूरी तरह सुरक्षित थी। लेकिन अंदर जो स्क्रीन होती है, उसमें कोई निर्देश नहीं दिखा रहा था, इसी वजह से गेट नहीं खुल पाया। हालांकि कोई बड़ी परेशानी नहीं थी और सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकले।”
यात्रियों में हल्की घबराहट, लेकिन हालात रहे सामान्य
घटना के दौरान फ्लाइट में मौजूद कई यात्रियों ने एयरलाइंस स्टाफ से जानकारी मांगी, लेकिन तुरंत समाधान न मिलने से हल्की अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। हालांकि, किसी यात्री को कोई शारीरिक परेशानी नहीं हुई और सभी को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाला गया।