/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-AIIMS-Doctor-Fraud.webp)
Raipur AIIMS Doctor Fraud: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाला ऑनलाइन फ्रॉड सामने आया है। एम्स (AIIMS) में कार्यरत डॉक्टर राहुल कुमार रोहित के साथ शादी का झांसा देकर एक महिला ने 46 लाख रुपए की ठगी कर डाली।
आरोपी महिला ने खुद को डॉक्टर राधिका मुखर्जी बताया और एक मैट्रिमोनियल (Matrimonial) साइट पर राहुल से संपर्क किया।
व्हाट्सएप कॉल से शुरू हुई बातचीत, फिर भावनात्मक जाल में फंसाया
करीब दो महीने पहले राहुल की आरोपी महिला से जान-पहचान हुई। दोनों के बीच व्हाट्सएप (WhatsApp) कॉल और चैट पर बातचीत शुरू हुई। बातों-बातों में महिला ने शादी की बात छेड़ी और भरोसा जीतने लगी।
इसी दौरान उसने राहुल को प्लस 500 ग्लोबल सीएस (Plus 500 Global CS) नामक फॉरेक्स ट्रेडिंग साइट (Forex Trading Site) के बारे में बताया।
डबल मुनाफे और अस्पताल खोलने का दिखाया सपना
महिला ने राहुल से कहा कि दोनों मिलकर गुजरात के अहमदाबाद में एक अस्पताल खोलेंगे। इसके लिए उसे इस ट्रेडिंग साइट में निवेश करने की सलाह दी गई। शुरू में राहुल ने इनकार कर दिया लेकिन लगातार दबाव और भावनात्मक बातचीत के बाद वह झांसे में आ गया।
30 लाख का लोन और 16 लाख की जमा पूंजी गई ठगों के हवाले
महिला के कहने पर राहुल ने 30 लाख रुपए का बैंक लोन (Bank Loan) लिया और 16 लाख रुपए अलग से जुटाए। 3 अप्रैल से 14 मई 2025 के बीच कुल 17 बार में 46 लाख रुपए निवेश कर दिए। शुरू में ट्रेडिंग साइट पर उसे एक करोड़ रुपए का मुनाफा दिखा, लेकिन जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो असफल रहा।
फोन बंद मिला, तब जाकर टूटा भरोसे का भरम
जब राहुल ने महिला से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला। तब जाकर उसे धोखाधड़ी का शक हुआ। मामले की शिकायत रायपुर के आमानाका थाने (Amanaka Police Station) में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने की चेतावनी, शादी और निवेश से पहले करें सतर्कता
पुलिस ने नागरिकों को आगाह किया है कि मैट्रिमोनियल साइट्स पर किसी अनजान व्यक्ति से जल्दी भावनात्मक जुड़ाव न बनाएं और किसी भी प्रकार की आर्थिक सलाह को जांचे-परखे बिना न मानें।
यह भी पढ़ें: CG NEWS: मुस्लिम के संग भागी हिंदू लड़की: वीडियो में कहा- बहुत खुश हूं परेशान न करें, मां बोली-बेटा वापिस आजा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें