Raipur Ganesh Idol Controversy: राजधानी रायपुर (Raipur) के लाखेनगर में इस बार गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के दौरान स्थापित AI जनरेटेड गणेशजी (AI Generated Ganeshji) की प्रतिमा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
देर रात पंडाल में फिल्मी और अशोभनीय गाने बजाए जाने के विरोध में बजरंग दल (Bajrang Dal) ने जमकर हंगामा किया। नाराज कार्यकर्ताओं ने पंडाल की लाइट बंद करा दी और गणेशजी (Ganeshji) की मूर्ति को ढक दिया।
सिंधु युवा एकता समिति और बजरंग दल आमने-सामने
यह पंडाल सिंधु युवा एकता गणेश उत्सव समिति (Sindhu Yuva Ekta Ganesh Utsav Samiti) ने लगाया था। बजरंग दल का आरोप है कि समिति ने भगवान गणेशजी के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की और उन्हें AI जनरेटेड रूप में स्थापित किया।
साथ ही पंडाल में देर रात तक फिल्मी और अशोभनीय गाने बजाए गए, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। विरोध जताने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पंडाल के बाहर प्रदर्शन किया।
चक्काजाम और हनुमान चालीसा का पाठ
विवाद बढ़ने पर बजरंग दल ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और पंडाल के बाहर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ शुरू कर दिया। इस दौरान गणेशोत्सव समिति के सदस्यों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। माहौल तनावपूर्ण होते देख पुलिस ने पंडाल के आसपास का इलाका सुरक्षा घेरे में ले लिया।
पुलिस और प्रशासन की सख्त तैनाती
स्थिति को संभालने के लिए कई थानों के टीआई (TI) मौके पर पहुंचे और बड़ी संख्या में पुलिस बल (Police Force) तैनात कर दिया गया। जिला प्रशासन (District Administration) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत की। फिलहाल, विवादित प्रतिमा को ढक दिया गया है और समिति को विसर्जन तक निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें: CG News: व्यावसायिक शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच अब पुलिस करेगी, शिक्षा मंत्री ने कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई