Advertisment

Raipur ABVP Meeting: CG में छात्र संघ की राष्‍ट्रीय बैठक, 3 दिन देशभर से जुटेंगे 478 प्रतिनिधि; शिक्षा पर करेंगे चर्चा

Raipur ABVP Meeting: राजधानी रायपुर एक बार फिर बड़े राष्ट्रीय आयोजन का गवाह बनने जा रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की तीन दिवसीय बैठक 29 से 31 मई तक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मंडपम में होने जा रही है।

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur ABVP Meeting

Raipur ABVP Meeting

Raipur ABVP Meeting: छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर बड़े राष्ट्रीय आयोजन का गवाह बनने जा रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की तीन दिवसीय बैठक 29 से 31 मई तक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मंडपम (Raipur ABVP Meeting) में होने जा रही है। इस बैठक में देशभर से 478 से ज्‍यादा प्रतिनिधि पहुंचेंगे और शिक्षा, पर्यावरण, सुरक्षा और वैश्विक संबंधों जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Advertisment

बैठक से पहले 27 मई की शाम एक भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ की लोक कला, ढोकरा आर्ट, मूर्ति कला, बस्तर आर्ट और भारतीय गणतंत्र के 75 वर्ष जैसे 10 प्रमुख विषयों को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा।

बिरसा मुंडा के जन्‍म स्‍थान से लाई जाएगी मिट्टी

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर एक अनोखी (Raipur ABVP Meeting) पहल की जा रही है। उनकी जन्मस्थली उलिहातु (झारखंड) से मिट्टी पीतल के पात्र में रायपुर लाई जा रही है। यह मिट्टी बाद में देशभर के राज्यों में स्मृति चिह्न के रूप में भेजी जाएगी।

28 मई को नागरिक अभिनंदन

28 मई को नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे। रायपुर के कई गणमान्य नागरिक भी इस आयोजन में शामिल होंगे। यह समारोह ABVP की सामाजिक सहभागिता और संवाद परंपरा को दर्शाएगा।

Advertisment

बैठक में उठेंगे ये 5 बड़े मुद्दे

तीन दिनों की इस बैठक में पांच प्रमुख प्रस्ताव पारित किए जाएंगे:-

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन कगार के लिए अभिनंदन

कोचिंग संस्थानों की मनमानी फीस पर रोक लगाने के लिए नीति बनाने की मांग

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति जल्द करने का मुद्दा

देश की आंतरिक सुरक्षा पर विस्तृत मंथन

भारत के वैश्विक संबंधों पर केंद्रित प्रस्ताव

साथ ही, गुजरात के द्वारका में मार्च में हुई विचार बैठक के सुझावों पर भी चर्चा की जाएगी।

पर्यावरण के लिए खास इंतजाम, प्लास्टिक फ्री और जीरो वेस्ट आयोजन

ये खबर भी पढ़ें: शरीर पर भगवान के नाम का टैटू बनवाना सही है या गलत, प्रेमानंद महाराज ने दिया उत्‍तर

पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को कुछ खास कदम

सब्जियों के छिलकों से बनेगी कंपोस्ट खाद

बचा हुआ खाना सेवा बस्तियों में बांटा जाएगा

लकड़ी के बुरादे से बर्तन धोए जाएंगे, जिससे पानी की बचत होगी

गोधन से बने नेमप्लेट्स का इस्तेमाल कर आयोजन को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाएगा

Advertisment

ABVP हर मुद्दे पर मजबूती से रखेगा अपनी बात

ABVP के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा, ये बैठक छात्रों की समस्याओं पर हमारी स्पष्ट सोच और प्रतिबद्धता को दिखाएगी। कोचिंग की फीस हो या यूनिवर्सिटी में नियुक्तियां – ABVP हर मुद्दे पर अपनी बात मजबूती से रखेगा। यह आयोजन संगठन की ऊर्जा और युवाओं की ताकत का प्रतीक बनेगा।

ये खबर भी पढ़ें: CG Shikshak Samayojan Controversy: अतिशेष शिक्षकों के मामले में DPI सख्‍त, DEO से मांगी टीचर्स की कुंडली

हमारे पेज को फॉलो करें...

हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇

https://x.com/BansalNews_

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

CG Education CG Raipur ABVP meeting CG environmental CG protection
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें