Advertisment

CG Rain Weather News: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी, आने वाले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम

रायपुर। CG Rain Weather News: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है। ऐसे में मैसम विभाग ने अनुमान जारी करते हुए आने वाले चार दिन मौसम कैसे रहेगा.

author-image
Bansal News
CG Rain Weather News: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी, आने वाले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम

रायपुर। CG Rain Weather News: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है। ऐसे में मैसम विभाग ने अनुमान जारी करते हुए आने वाले चार दिन मौसम कैसे रहेगा, इसकी जानकारी दी है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के मुताबिक 9 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक छत्तीसगढ़ प्रदेश के एक–दो स्थानों पर भारी वर्षा के साथ ही वज्रपात होने की संभावन जताई गई है।

Advertisment

दो दिनों से रूक-रुककर बारिश

दरअसल, छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है। रायपुर में लगातार दो दिनों से रूक-रुककर बारिश हो रही है। प्रदेश के बाकी शहरों में भी बारिश का यही हाल है। ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम-बारिश हो रही है। वहीं बस्तर संभाग में कई जगहों पर भारी बारिश भी हुई है।

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का अनुमान

बारिश की वजह से लोगों को उमस से भी राहत मिली है। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के आसार जताए हैं। कुछ जगहों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। वहीं, प्रदेश में हल्की सी मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

CG Rain Weather News

छग में मौसम कैसा रहेगा ?

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी किए गए अनुमान के मुताबिक रायपुर में भी दिन में हल्के बादल छाए रहेंगे वहीं शाम-रात को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इधर, लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले वाल 5 दिनों तक तापमान में कुछ इसी तरह ही रहेगा।

Advertisment

सीजी में अब तक कितनी बारिश हुई ?

बात करें सोमवार की तो छत्तीसगढ़ में मौसम का मिला-जुला असर रहा। कुछ जिलों में बारिश होने से मानसून का कोटा फुल हो गया। राजनांदगांव में 28% और मुंगेली में 30 % बारिश हुई। सरगुजा में बारिश में 61 प्रतिशत की कमी देखी गई है, वहीं 1 जून से 9 जुलाई तक प्रदेश में 249.5 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

मनेन्द्रगढ़: आफत की बारिश

इधर, मनेन्द्रगढ़ में लगातार हो रही बारिश से आफत बन गई है। नगरपालिका क्षेत्र के तीन मकान पानी में डूब गए। घरों में पानी भरने से रहवासी परेशान हैं। पानी निकासी न होने के कारण जल भराव की स्तिथि से लोगों मुश्किल हो रही है। मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका परिषद के वार्ड नंबर 14 में यह परेशानी देखी जा रही है।

मांड नदी में मिला शव

वहीं रायगढ़ में मांड नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। नदी का जलस्तर बढ़ने से शव बहकर किनारे आ गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 

Kaam Ki Baat: बैंक लॉकर की इस नई शर्त से ग्राहक हो रहे हैं परेशान, जानें क्या है RBI का नया नियम

Viral News: पाकिस्तानी लड़की को PUBG पर हुआ प्यार, देश छोड़ पहुंची नोएडा

CG Elections 2023: क्या छग में फिर होगा बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का दौरा, पीएम मोदी और अमित शाह आएंगे!

Ayodhya Ram Mandir: वाल्मीकि रामायण श्लोकों से सजेगा राम चबूतरा, जानें कितने श्लोकों से सजेगा चबूतरा

Advertisment

Sucess Story: पिता को खोने वाली युवती को यूरोपियन बैंक में मिली नौकरी, ऐसे किया सपना पूरा

cg rain weather news, cg weather news, cg rain news, cg rain, cg, rain, weather, chhattisgarh, next days weather,

Chhattisgarh rain cg weather CG RAIN cg weather news CG Rain News cg rain weather news next days next days weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें