CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के उत्तरी इलाकों में फिर से बारिश के आसार हैं। आज सरगुजा और बिलासपुर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। इसी के साथ ही प्रदेश में ठंड (CG Weather Update) के कहर पर हल्का ब्रेक लगेगा। अगले दो दिनों तक करीब 4 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके बाद 16 जनवरी से फिर मौसम में बदलाव होगा और फिर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा।
प्रदेश में सुबह के समय में ज्यादातर इलाकों में कोहरा (CG Weather Update) पड़ रहा है। इससे सुबह के समय विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है। चालकों को वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। इस तरह के हालात बारिश के बाद भी रहेंगे। बादलों के कारण कोहरा छाने से दिन के समय में भी असर रहेगा।
कोहरे से विजिबिलिटी घटी
पेंड्रा में ठंड का असर जारी है। जहां अमरकंटक मार्ग में सुबह से ही कोहरा (CG Weather Update) छाया हुआ है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी घट गई है। चालकों को वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। इधर मौसम विभाग के बारिश के अलर्ट के बाद प्रदेश में कोहरे का असर भी और बढ़ जाएगा। सुबह और शाम के समय में लोगों को काफी परेशानी होगी। सरगुजा संभाग में कोहरे का असर अभी जारी रहेगा।
चार डिग्री तक बढ़ सकता है रात का पारा
मौसम विभाग ने सरगुजा (Surguja Weather Update) और बिलासपुर (Bilaspur Weather Update) संभाग में आज बारिश (CG Weather Update) के आसार हैं। साथ ही हवा की दिशा बदलने से मौसम में बदलाव होगा। उत्तर से आ रही हवा की दिशा बदलने से समुद्र की ओर से नमी आ रही है, इससे प्रदेश में बारिश के हालात निर्मित हुए हैं। इसी के चलते बादल भी रहेंगे और अगले दो से तीन दिनों में रात के तापमान में लगभग चार डिग्री तक बढ़ोतरी के आसार हैं।
ये खबर भी पढ़ें: महासमुंद में मिनी हाईमास्ट लाइट लगाने में भ्रष्टाचार: हजारों के खर्चे का लाखों में भुगतान… फिर भी नसीब नहीं हुई रोशनी
रात का बढ़ने लगात तापमान
प्रदेश में हवा की दिशा बदल गई है। इसी के चलते रात के तापमान बढ़ोतरी होने लगी है। दो दिन पहले यानी शनिवार की बात करें तो बलरामपुर में रात का पारा 3.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जो कि रविवार को बढ़कर 8.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं अंबिकापुर में रात पारा 6 डिग्री बढ़ा और 11.1 डिग्री हो गया। जो सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा था।
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश की राजधानी रायपुर (Raipur Weather Update) में आज बादल रहेंगे। इसके चलते रात का पारा बढ़ेगा। पारा सामान्य से अधिक रहेगा। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में पारा बढ़ने से राहत रहेगी। रविवार रात का पारा 15.5 डिग्री रहा। आज राजधानी में दिन का पारा 29 और रात का पारा 17 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें: China: केबल कार से 40 फीट नीचे गिरी बच्ची, नहीं हुआ बाल भी बांका, चौंका देगा वीडियो…