CG Railways stopped 23 trains:ट्रेन बंद होने के कारण का हुआ खुलासा, 7 से 8 राज्य डूब सकते हैें अंधेरे में

रेलवे ने छत्तीसगढ़  से गुजरने वाली 23 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों का परिचालन एक महीने के लिए रोक दिया है। 24 अप्रैल से ट्रेनों का CG Railways stopped 23 trains

CG Railways stopped 23 trains:ट्रेन बंद होने के कारण का हुआ खुलासा, 7 से 8 राज्य डूब सकते हैें अंधेरे में

RAIPUR:रेलवे ने छत्तीसगढ़  से गुजरने वाली 23 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों का परिचालन एक महीने के लिए और रोक दिया गया था ।अब इसके बाद रेलवे ने 23 ट्रेनें एक माह के लिए और यानि (24 जून तक) के लिए कैंसल कर दी गई हैं।

जानिए कौन सी ट्रेन हुई हैं कैंसिल-क्लिक करें इस लिंक पर-

Indian Railways:रेलयात्री ध्‍यान दें, MP-महाराष्‍ट्र और छत्‍तीसगढ़ की ये ट्रेनें मई-जून में रहेंगी कैंसिल

ट्रेन रद्द करने का क्या कारण बताया सांसद ने-

इसको लेकर बीजेपी सांसद सुनील सोनी का बड़ा बयान सामने आया है।सांसद के बयान के मुताबिक कोयले ढुलाई के कारण ट्रेने रद्ध की गई हैं।वहीं उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो 7 से 8 राज्य पूरी तरह से अंधेरे में डूब जाएंगे । और यह सब कोयले की कमी के चलते होगा इसलिए कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है ताकि जिससे कोयले की ढुलाई समय पर हो सके।CG Railways stopped 23 trains

क्या था मामला

रेलवे ने छत्तीसगढ़  से गुजरने वाली 23 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों का परिचालन एक महीने के लिए रोक दिया है। 24 अप्रैल से ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी आपत्ति जताई थी। भूपेश बघेल के निर्देश पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लोकल रेलों का परिचालन पहले की तरह जारी रखने का आग्रह किया थी।CG Railways stopped 23 trains

अब 24 मई को फिर कैसल हुई हैं ट्रेनें-

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है जहां रेल में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है।क्योंकि बीते माह कैसल की गईं 23 ट्रेनें एक माह के लिए और यानि 24 मई तक के लिए कैंसल कर दी गई हैं।रेलवे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक एक महीने और रद्द ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई है।बता दें कि इन ट्रेनों में 22 मेल-एक्सप्रेस और 12 पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं।यह आदेश बिलासपुर रेल डिवीजन ने  जारी किया है।रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कुछ गाड़ियो को रद्द किया गया था उसका परिचालन आगामी दिनों में भी प्रभावित रहेगा।रायपुर रेल मंडल में कुछ गाड़ियों का परिचालन 24 मई के बाद भी प्रभावित रहेगा।रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कुछ गाड़ियो को रद्द किया जा रहा है । इस के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

CG Railways stopped 23 trains

ये भी पढ़ें-

Indian Railway law : बिना रेल टिकट के यात्रा कर रहे इन यात्रियों को ट्रेन से नीचे नहीं उतार सकता टीटीई,जानिए पूरा कानून

पढ़िए वो मस्जिद जहां सबसे पहले हुई थी लाउडस्पीकर से अजान

first mosque of india: मुगलों के आक्रमण के 897 साल पहले कैसे बनी भारत की पहली मस्जिद..वजूखाना की जगह यहां है तालाब...

maa Sharda temple:जानिए मैहर के मां शारदा मंदिर में सबसे पहले पूजा कौन और कैसे करता है

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article