/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/9efMGzfm-Chhattisgarh-Festival-Trains-1.webp)
CG Festival Special Trains
CG Special Trains 2025: नवरात्रि, दुर्गापूजा, दीपावली और छठ (Festive Season 2025) के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। इस बार कुल 6 स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाई जा रही हैं, जो 54 फेरों का संचालन करेंगी। इन ट्रेनों में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर सीटें कन्फर्म होंगी।
रेलवे ने विशेष रूप से डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन (Dongargarh Puja Special Train) शुरू की है। हर साल नवरात्रि और दुर्गा पूजा के समय लाखों श्रद्धालु डोंगरगढ़ पहुंचते हैं, ऐसे में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और सभी को सुविधाजनक यात्रा देने के लिए यह कदम उठाया गया है।
डोंगरगढ़ पूजा स्पेशल ट्रेन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/an-indian-passenger-train-in-kerala-india-042024820-16x9_0-300x169.avif)
यह ट्रेन 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रोजाना कोरबा से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:21 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी। इतवारी से चलने वाली ट्रेन सुबह 5:00 बजे रवाना होकर 9:50 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी। इनका ठहराव बीच के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर होगा ताकि गांव-कस्बों से आने वाले यात्री भी सीधा डोंगरगढ़ पहुंच सकें।
बिलासपुर-हडपसर और यलहंका रूट पर भी फेस्टिवल ट्रेनें
बिलासपुर-हडपसर (पुणे) रूट पर भी एक फेरे के लिए ट्रेन नंबर 08265/08266 चलेगी। इसमें एसी-III, एसी-III इकोनॉमी और स्लीपर क्लास में सैकड़ों सीटें उपलब्ध कराई गई हैं।
इसके अलावा, बिलासपुर-यलहंका रूट पर 9 सितंबर से 18 नवंबर तक हर मंगलवार और बुधवार को 22 फेरों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी। सीटों की उपलब्धता में 30 सितंबर से लेकर 18 नवंबर तक विभिन्न श्रेणियों में सैकड़ों बर्थ खाली हैं।
इतवारी-शालीमार और इतवारी-धनबाद स्पेशल
नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-शालीमार (Itwari-Shalimar Special Train) के बीच 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 8 फेरे चलेंगे। वहीं, 17 और 18 अक्टूबर को इतवारी-धनबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भी चलेगी, जिसमें सैकड़ों स्लीपर सीटें उपलब्ध हैं।
छत्तीसगढ़ को मिली नई अमृत भारत एक्सप्रेस
छत्तीसगढ़, गुजरात और ओडिशा के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। 27 सितंबर से पहली नॉन-एसी अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) शुरू हो रही है। यह ट्रेन उधना से रायपुर होकर ब्रह्मपुर स्टेशन तक जाएगी।
इसका कुल सफर 1708 किलोमीटर का होगा और इसे पूरा करने में औसतन 30 से 33 घंटे का समय लगेगा। ट्रेन की औसत रफ्तार 51 से 55 किमी प्रति घंटे होगी। छत्तीसगढ़ में इस ट्रेन का ठहराव दुर्ग, रायपुर और महासमुंद (Durg, Raipur, Mahasamund Stations) में रहेगा।
ये भी पढ़ें: CG Vyapam Vacancy 2025: जूनियर रीडर, कापी होल्डर और अन्य पदों पर भर्ती, जानें पूरी प्रक्रिया और कैसे करें आवेदन
यात्रियों के लिए क्या मायने रखता है यह ऐलान?
त्योहारी सीजन में आमतौर पर ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। रेलवे का यह कदम यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और भीड़ नियंत्रण में बेहद कारगर साबित होगा। श्रद्धालुओं से लेकर नौकरीपेशा लोग और त्योहारों में घर लौटने वाले यात्री अब ज्यादा आराम से यात्रा कर पाएंगे। रेलवे प्रशासन का मानना है कि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें और अमृत भारत एक्सप्रेस से प्रदेश के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और त्योहार का सफर सुगम होगा।
ये भी पढ़ें: CG Heavy Rain Alert: छत्तीसगढ़ में 24 से 27 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें