Advertisment

CG Railway News: केके रेल मार्ग पर लैंडस्‍लाइड,  31 तक रायगड़ा से घूमकर आएगी एक्‍सप्रेस, दंतेवाड़ा में रोकेंगे पैसेंजर

CG Railway News: केके रेल मार्ग पर लैंडस्‍लाइड,  31तक रायगड़ा से घूमकर आएगी एक्‍सप्रेस, दंतेवाड़ा में रोकेंगे पैसेंजर

author-image
Sanjeet Kumar
CG Railway News: केके रेल मार्ग पर लैंडस्‍लाइड,  31 तक रायगड़ा से घूमकर आएगी एक्‍सप्रेस, दंतेवाड़ा में रोकेंगे पैसेंजर

   हाइलाइट्स

  • लैंडस्‍लाइड की घटना से बदला रूट
  • दंतेवाड़ा में रोकी जाएगी पैसेंजर ट्रेनें
  • रायगड़ा से घूमकर नाईट एक्‍सप्रेस
Advertisment

CG Railway News: छत्‍तीसगढ़ के पहाड़ी इलाकों में लैंडस्‍लाइड की घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण लैंडस्‍लाइड की घटना केके रेल मार्ग पर हुई है। बता दें कि जगदलपुर केके रेल मार्ग पर फिर से लैंडस्लाइड की घटना हुआ है।

पिछले दो दिनों से केके रेल मार्ग पर लैंडस्‍लाइड (CG Railway News) हो रहा है। इसके चलते रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के आवागमन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। रेलवे प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 31 जुलाई तक रायगड़ा से घूमकर नाईट एक्सप्रेस आएगी। इससे रेलवे ट्रैक पर होने वाली लैंडस्‍लाइड से संभावित घटनाओं को रोका जा सके।

   दो दिन से हो रही लैंडस्‍लाइड

बता दें कि बस्‍तर संभाग के पहाड़ी इलाकों में लैंडस्‍लाइड (CG Railway News) की घटनाएं हो रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्‍योंकि संभाग में मानसून की शुरुआत से ही जोरदार बारिश हो रही है।

Advertisment

मानसून ने भी सुकमा बस्‍तर संभाग से ही प्रदेश में एंट्री ली थी। इसी के चलते इस क्षेत्र में ज्‍यादा बारिश होती है। इस बार भी इस इलाके में औसत से ज्‍यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसी के चलते पिछले दो दिनों से केके रेल मार्ग पर पहाड़ियों की चट्टानें गिर रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें: CG Fraud News: छत्‍तीसगढ़ के बंटी-बबली ने लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगे 1 करोड़, इस लालच में फंसाते थे

   किरंदुल हादसे से ली सीख

ईको रेलवे (CG Railway News) ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के जरिए केके रेल मार्ग पर ट्रेनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। इस रूट पर नाइट एक्‍सप्रेस नहीं चलेगी। ऐसा इसलिए किया गया, क्‍योंकि सबसे ज्‍यादा लैंडस्‍लाइड की घटनाएं रात के समय में ज्‍यादा होती है।

Advertisment

किरंदुल हादसे को ध्‍यान में रखते हुए फेरबदल किया गया है। जिसके तहत 31 जुलाई तक रायगड़ा से घूमकर नाईट एक्सप्रेस आएगी। वहीं लैंडस्लाइड के चलते दंतेवाड़ा में ही पैसेंजर रोकी जाएगी।

Advertisment
चैनल से जुड़ें