Advertisment

CG Railway News: रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, 22 नवंबर से ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, यहां मालगाड़ी के डीरेल होने से टला बड़ा हादसा

CG Railway News: रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, 22 नवंबर से 30 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, यहां मालगाड़ी के डीरेल होने से टला बड़ा हादसा

author-image
Preeti Dwivedi
CG Train Cancelation News: छत्‍तीसगढ़ के यात्रियों को फिर होगी परेशानी, विकास कार्यों के चलते 6 यात्री ट्रेनें हुई निरस्त व 5 रिशेड्यूल

CG Railway News: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां 22 नवंबर यानि बुधवार से 30 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। तो वहीं एसईसीएल के जूनाडिह साइडिंग में मालगाड़ी का एक वेगन डी रेल होने से एक बड़ा हादसा टल गया है।

Advertisment

जूनाहिड साइडिंग में डीरेल हुई ट्रेन

जानकारी के अनुसार एसईसीएल (SECL)के जूनाडिह साइडिंग में मालगाड़ी का एक वेगन डी रेल हो गई है। इस कारण पटरी पर अधिक मात्रा में कोल डस्ट जमा होना बताया जा रहा है। हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन इसमें SECL प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

सूचना पाते हैं पहुंचे अधिकारी

मालगाड़ी के बेपटरी होने की खबर जैसे ही सामने आई, रेलवे और एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके पीछे प्राथमिक तौर पर जो कारण सामने आया है उसके अनुसार पटरी पर अधिक मात्रा में कोल डस्ट जमा होने के कारण ये हादसा हुआ है। पटरी से उतरे डिब्बे का मरम्मत कार्य शुरू किया गया है।

बुधवार से 30 ट्रेनें निरस्त

अगर आप सीजी के निवासी हैं और दो दिन बाद कहीं रेल यात्रा पर जाने वाले हैं तो आपको बता दें यहां 22 नवंबर यानि दो दिन बाद से 30 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। तीसरी लाइन कनेक्टिविटी कार्य के चलते इन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। हालांकि इसे भी सियासी तूल देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा है कि चुनाव खत्म होते ही, रंग दिखाना शुरू किया गया है।

Advertisment

CG Election 2023 Results: बागी बिगाड़ सकते हैं सत्ता का समीकरण

20 November History: 23 बरस के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत ने लगाया था दोहरा शतक, जानें आज की महत्वपूर्ण घटनाएं

CG Railway News, CG Cancelled Train, 30 trains will be canceled from November 22 in CG, Goods Train derail news, cg railway news in hindi, bansal news

Bansal News cg railway news 30 trains will be canceled from November 22 in CG CG Cancelled Train cg railway news in hindi Goods Train derail news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें