रिपोर्ट: रॉबिन ठाकुर, दुर्ग-भिलाई
CG Railway Employee: छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भिलाई के सुपेला थाना अंतर्गत चौहान ग्रीन वैली कॉलोनी में एक फ्लैट से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने इस मामले में कथित रेलवे (CG Railway Employee) में कार्यरत कमल किशोर नायक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने एक फ्लैट में छापेमारी कर भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया। E6-37 नंबर फ्लैट में रहने वाले कमल किशोर नायक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रेलवे में ग्रेड 2 पद पर पदस्थ कर्मचारी है। पुलिस को फ्लैट (CG Railway Employee) से 100 से ज्यादा पुराने मोबाइल फोन, उनकी बैट्रियाँ, यूज्ड कंडोम, लड़कियों के बाल, रेल हादसों की न्यूज कटिंग, ताले, ड्रिल मशीन, CDs, और कंप्यूटर मिला है। साथ ही एक पुराना रजिस्टर भी मिला जिसमें 1950 से अब तक के रेल हादसों की कटिंग चिपकाई गई है।
ऐसे हुआ फ्लैट में चल रही अय्याशी का खुलासा
कमल किशोर ने अपना फ्लैट OLX और एक फर्जी OYO वेबसाइट पर 500 रुपये प्रतिदिन की दर से किराए पर देने के विज्ञापन दिए थे। कॉलोनीवासियों को फ्लैट में लगातार नए लोगों की आवाजाही पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
रेलवे हादसों के मिले रिकॉर्ड
पुलिस ने जब छापा मारा तो फ्लैट से 100 से अधिक पुराने मोबाइल फोन, उपयोग की हुई बैटरियां, वायर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सिम कार्ड, ढेर सारे ताले, ड्रिल मशीन, उपयोग किए गए कंडोम, महिलाओं के बाल, कंप्यूटर और कई सीडी (CG Railway Employee) बरामद हुईं। एक रजिस्टर भी मिला जिसमें 1950 से रेल हादसों की कटिंग्स चिपकाई गई थीं और उन पर कमल की हैंडराइटिंग में टिप्पणियां थीं।
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update: प्रदेश में आज तेज आंधी-तूफान के आसार, रायपुर में होगी बारिश; IMD ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट
बरामद सामग्री की फॉरेंसिक जांच
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और बरामद (CG Railway Employee) सामानों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। फ्लैट में आने-जाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
बम बनाने वाली सामग्री से दहशत
स्थानीय निवासी निर्मला ने बताया कि बम बनाने के सामान की बरामदगी से कॉलोनी में दहशत का माहौल है। उन्होंने बैचलर युवकों और युवतियों की भी जांच की मांग की है। ग्रीन वैली सोसाइटी के प्रभारी पीएसएन राव ने बताया कि उन्हें काफी समय से इस फ्लैट में संदिग्ध गतिविधियों का संदेह था।
ये खबर भी पढ़ें: Crude Oil Price Drop 2025: 60 डॉलर के नीचे पहुंची कच्चे तेल की कीमतें, क्या घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम