Advertisment

Railway Chief Engineer Bribery scandal: आसामी निकला बिलासपुर का इंजीनियर, CBI ने एक किलो सोना और 70 लाख कैश किए बरामद

Chhattisgarh Railway Chief Engineer Corruption CBI Raid Case; रेलवे में ठेके के बदले रिश्वतखोरी के गंभीर मामले में फंसे रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद के खिलाफ CBI की कार्रवाई तेज हो गई है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Engineer Corruption

CG Engineer Corruption

CG Engineer Corruption: रेलवे में ठेके के बदले रिश्वतखोरी के गंभीर मामले में फंसे रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद के खिलाफ CBI की कार्रवाई तेज हो गई है। अब तक की जांच में उनके और उनके भाई के खिलाफ बेनामी संपत्ति (CG Engineer Corruption) और भारी नकदी मिलने का सिलसिला जारी है।

Advertisment

CBI ने 25 अप्रैल 2025 को रांची में विशाल आनंद के भाई कुणाल आनंद को झाझरिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक कर्मचारी से 32 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इसके बाद बिलासपुर में विशाल आनंद, झाझरिया कंस्ट्रक्शन के एमडी सुशील झाझरिया और कर्मचारी मनोज पाठक को भी गिरफ्तार किया गया।

रांची, दिल्ली, बिलासपुर में मिला बड़ी मात्रा में कैश

CBI की छापेमारी में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीबीआई (CG Engineer Corruption) को रांची के आवास से 20 लाख नकद और एक किलोग्राम सोना मिला है। वहीं बिलासपुर स्थित घर से 18 लाख रुपए नकद और अन्य स्थानों से कुल मिलाकर 70 लाख नकद जब्त किए गए हैं। हालांकि, CBI ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस मामले में और भी संपत्तियों का खुलासा हो सकता है।

ज्वेलरी शॉप, गारमेंट शोरूम और फैक्ट्री भी उजागर

CBI की जांच में सामने आया है कि विशाल आनंद (CG Engineer Corruption) और उनके परिजनों के नाम पर रांची में ज्वेलरी और डायमंड शॉप भी है। रेडीमेड गारमेंट्स का शोरूम है। फ्लैट्स और एक कॉम्प्लेक्स है। बिहार के बेगूसराय में एक फैक्ट्री भी संचालित हो रही है। CBI इन सभी संपत्तियों की आय के स्रोत और वैधता की जांच कर रही है।

Advertisment

रांची से लेकर बिलासपुर तक तैनाती

विशाल आनंद बिलासपुर में लंबे (CG Engineer Corruption) समय तक पदस्थ रहे हैं और इससे पहले रांची डिवीजन में सीनियर डीईएन (कोऑर्डिनेशन) और रेल कॉर्पोरेशन में भी कार्यरत थे। उनकी पिछली पोस्टिंग्स और उससे जुड़ी परियोजनाओं की भी CBI बारीकी से पड़ताल कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: CG 5th-8th Result: केंद्रीयकृत परीक्षाओं में रायपुर का बेहतर प्रदर्शन, 5वीं 95.46 और 8वीं 86.93 प्रतिशत रहा रिजल्‍ट

झाझरिया कंपनी की सभी परियोजनाएं जांच के दायरे में

CBI अब झाझरिया कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (CG Engineer Corruption) द्वारा रेलवे में किए गए ठेकों की जांच कर रही है। कंपनी के खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद सीबीआई जल्‍द ही एक्‍शन ले सकती है। जोनों में बड़े ठेकों में गड़बड़ी। पुराने प्रोजेक्ट्स में संभावित अनियमितताएं। दस्तावेजों में हेरफेर जैसे आरोपों की जांच हो रही है। CBI की टीम ने कंपनी के दफ्तर से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं और रेलवे जोन कार्यालयों से सूचनाएं एकत्र की जा रही हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG Mandip Khol Gufa: एशिया की दूसरी रहस्‍यमयी गुफा खैरागढ़ में, यहां साल में एक बार होती है महादेव की दुर्लभ पूजा

bilaspur CBI Raid CG Railway Chief Engineer CG Corruption
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें