Advertisment

रेलवे के बॉक्सिंग रिंग में शराब-चिकन पार्टी: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद 12 कर्मचारियों पर कार्रवाई, हटाए गए 7 अधिकारी

CG Railway Boxing Ring Party : SECR बिलासपुर जोन के बॉक्सिंग रिंग में शराब-चिकन पार्टी करने वाले रेलवे कर्मचारियों पर हाईकोर्ट की सख्ती के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है।

author-image
Shashank Kumar
Railway Boxing Ring Party

Railway Boxing Ring Party:

हाइलाइट्स 

  • बॉक्सिंग रिंग में शराब-चिकन पार्टी
  • हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान
  • 12 कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई
Advertisment

Railway Boxing Ring Party: बिलासपुर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बॉक्सिंग रिंग में शराब और चिकन पार्टी करने वाले कर्मचारियों पर हाईकोर्ट की सख्ती के बाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रेलवे के महाप्रबंधक (GM) ने अदालत को शपथपत्र में बताया कि 12 कर्मचारियों पर विभागीय जांच शुरू की गई है और 7 को खेल गतिविधियों से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

यह मामला तब सुर्खियों में आया जब दैनिक भास्कर डिजिटल ने SECR स्पोर्ट्स ऑफिसर की जन्मदिन पार्टी में शराब-चिकन परोसे जाने की तस्वीरें प्रकाशित की थीं। इसके बाद हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए छुट्टी के दिन विशेष सुनवाई की थी और रेलवे प्रशासन से जवाब तलब किया था।

[caption id="attachment_924108" align="alignnone" width="1176"]Railway Boxing Ring Party रेलवे जोन के स्पोर्ट्स सेल प्रभारी श्रीकांत पहाड़ी ने अपना और साथी कोच देवेंद्र यादव का मनाया जन्मदिन।[/caption]

Advertisment

'अगर संज्ञान नहीं लेते, तो दब जाता मामला'- हाईकोर्ट

चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बी.डी. गुरु की डिवीजन बेंच ने कहा कि घटना 25 जून की थी, लेकिन रेलवे प्रशासन को इसकी जानकारी तब मिली जब कोर्ट ने संज्ञान लिया। अदालत ने टिप्पणी की- “अगर समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो यह मामला दब जाता।”

डिप्टी सॉलिसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा ने कोर्ट को बताया कि GM ने नियम 68 के तहत जांच प्रक्रिया शुरू की है और प्रारंभिक रिपोर्ट मिलने के बाद 100 दिनों के भीतर जांच पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।

[caption id="attachment_924111" align="alignnone" width="1076"]publive-image बिलासपुर में खिलाड़ियों के मेट के ऊपर शराब-कबाब पार्टी [/caption]

Advertisment

स्पोर्ट्स असाइनमेंट से हटाए गए अधिकारी और कोच

कार्रवाई की चपेट में आए अधिकारियों में स्पोर्ट्स सेल के सचिव, कोच और क्लर्क शामिल हैं। जिन 7 लोगों को खेल गतिविधियों से हटाया गया है, उनमें श्रीकांत पाढ़ी, पूर्णेन्द्र साहू, सुमित कुमार, पी. तुलसी राव, पी. ईश्वर राव, वाई. नागू राव और देवेंद्र यादव शामिल हैं। रेलवे प्रशासन ने साफ किया कि इस तरह के अनुशासनहीन व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रारंभिक जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  PM Modi CG Visit : PM नरेंद्र मोदी ने नवनिर्मित ब्रह्मा कुमारी ध्यान केंद्र में “शांति शिखर” का किया उद्घाटन

वायरल तस्वीरों ने खोली रेलवे सिस्टम की पोल

यह पूरा मामला जून 2024 का है जब बिलासपुर के बॉक्सिंग क्लब में अधिकारी और कोचों ने मिलकर स्पोर्ट्स ऑफिसर का जन्मदिन मनाया था। पार्टी में मछली फ्राई और चिकन पकाने के साथ शराब परोसी गई थी। इस दौरान ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। वायरल होने के बाद ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया और हाईकोर्ट ने इसे जनहित याचिका के रूप में स्वीकार किया।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Coal Ghotala: पूर्व कलेक्टर रानू साहू के करीबी की जमानत याचिका खारिज, HC ने कहा- आर्थिक अपराध गंभीर राष्ट्रीय खतरा

chhattisgarh high court high court action Railway scam Railway Boxing Ring Party SECR Bilaspur Railway Officer Suspended Sports Officer Birthday Party Boxing Club Bilaspur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें