CG Sarpanch Candidate Passes Away: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक के गारे पंचायत से एक दुखद घटना सामने आई। सरपंच पद के प्रत्याशी चतुर सिंह सिदार का मतदान से ठीक पहले निधन हो गया।
चतुर सिंह सिदार बीते कुछ दिनों से बीमार थे और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। शनिवार देर रात उनकी हालत बिगड़ने से उन्होंने अंतिम सांस ली।
वह गिलास चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे थे और इससे पहले दो बार गारे पंचायत के सरपंच रह चुके थे। उनके अचानक निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
मतदान प्रक्रिया जारी रही
गारे पंचायत में सुबह से मतदान प्रक्रिया जारी थी, लेकिन प्रत्याशी के निधन की खबर बाद में गांव तक पहुंची। चूंकि मतदान प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी थी, इसलिए मतदान जारी रहा। इस मामले में अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
परिजनों और समर्थकों ने जताया दुख
परिवार और समर्थकों ने बताया कि चतुर सिंह सिदार लंबे समय से अस्वस्थ थे। इलाज के दौरान उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गई, जिससे उनका निधन हो गया। उनके निधन से न केवल परिजन, बल्कि उनके समर्थक भी गहरे शोक में हैं।
यह भी पढ़ें: CG Weather Update: अगले दो दिनों में बदलेगा मौसम, इन जगहों पर हल्की बारिश की संभावना