Advertisment

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव से पहले प्रत्याशी का निधन: मतदान प्रक्रिया जारी रही, गांव में बाद में पहुंची मौत की खबर

CG Sarpanch Candidate Passes Away: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव से पहले प्रत्याशी का निधन, मतदान प्रक्रिया जारी रही, गांव में बाद में पहुंची मौत की खबर

author-image
Harsh Verma
CG Sarpanch Candidate Passes Away

CG Sarpanch Candidate Passes Away: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक के गारे पंचायत से एक दुखद घटना सामने आई। सरपंच पद के प्रत्याशी चतुर सिंह सिदार का मतदान से ठीक पहले निधन हो गया।

Advertisment

चतुर सिंह सिदार बीते कुछ दिनों से बीमार थे और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। शनिवार देर रात उनकी हालत बिगड़ने से उन्होंने अंतिम सांस ली।

वह गिलास चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे थे और इससे पहले दो बार गारे पंचायत के सरपंच रह चुके थे। उनके अचानक निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

मतदान प्रक्रिया जारी रही

गारे पंचायत में सुबह से मतदान प्रक्रिया जारी थी, लेकिन प्रत्याशी के निधन की खबर बाद में गांव तक पहुंची। चूंकि मतदान प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी थी, इसलिए मतदान जारी रहा। इस मामले में अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Advertisment
परिजनों और समर्थकों ने जताया दुख

परिवार और समर्थकों ने बताया कि चतुर सिंह सिदार लंबे समय से अस्वस्थ थे। इलाज के दौरान उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गई, जिससे उनका निधन हो गया। उनके निधन से न केवल परिजन, बल्कि उनके समर्थक भी गहरे शोक में हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पटवारी सस्पेंड: शराब पीकर पहुंचा था टीचर, पटवारी इसलिए निलंबित

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: अगले दो दिनों में बदलेगा मौसम, इन जगहों पर हल्की बारिश की संभावना

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें