/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/electricty_bill-sixteen_nine.avif)
CG Electricity Bill September
Raigarh Power Cut: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) जिले में बिजली व्यवस्था एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली है। बार-बार मेंटनेंस (Maintenance) के नाम पर सप्लाई बंद होने से लोग पहले ही परेशान हैं, और अब दीपावली (Diwali) के पहले भी विभाग ने बिजली कटौती की घोषणा कर दी है। मंगलवार, 14 अक्टूबर को मेंटनेंस कार्य के चलते 3 बड़े फीडरों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी, जिससे करीब 28 क्षेत्र प्रभावित होंगे।
यह भी पढ़ें: CG Monsoon : छत्तीसगढ़ से विदा हुआ मानसून, राजधानी में हल्की ठंडक की दस्तक, दक्षिणी जिलों में अभी भी बारिश की संभावना
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा बिजली बंद का समय
बिजली विभाग ने जानकारी दी है कि यह मेंटनेंस कार्य सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। यह काम 33/11 KV मंगलूडीपा उपकेंद्र से जुड़े फीडरों पर किया जाएगा, जिसमें 11 KV सांई हेरिटेज फीडर (Sai Heritage Feeder), 11 KV दीनदयाल कॉलोनी फीडर (Deendayal Colony Feeder) और 11 KV पार्क एवेन्यू फीडर (Park Avenue Feeder) शामिल हैं। विभाग ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर निर्धारित समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली
सांई हेरिटेज फीडर से जुड़े जगतपुर आंगनबाड़ी, ढिमरापुर चौक, जिंदल रोड, उर्वशी पेट्रोल पंप क्षेत्र, फ्रेंड्स कॉलोनी, कृष्ण विहार कॉलोनी जैसे इलाकों में बिजली गुल रहेगी।
वहीं पार्क एवेन्यू फीडर के तहत आने वाले ईसानगर, CMHO चौक, गोविंद कॉपी कारखाना, पार्क एवेन्यू कॉलोनी और महिंद्रा शोरूम के आसपास के इलाके प्रभावित रहेंगे।
इसके अलावा दीनदयाल कॉलोनी फीडर से जुड़े नया जगतपुर, बेकर्स मैजिक, उर्दना तिराहा, मैडम पेट्रोल पंप, फॉरेस्ट बैरियर, साईं धाम कॉलोनी, उर्दना पुलिस लाइन और उर्दना बटालियन जैसे क्षेत्र भी 4 घंटे तक अंधेरे में रहेंगे।
त्योहार से पहले जरूरी है प्री मेंटनेंस
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह काम दीपावली से पहले बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जरूरी है। “प्री मेंटनेंस (Pre Maintenance)” कार्य के तहत फॉल्ट सुधार, लाइन चेकिंग और ट्रांसफॉर्मर (Transformer) निरीक्षण किया जा रहा है ताकि त्योहारी सीजन में बिना रुकावट सप्लाई बनी रहे।
यह भी पढ़ें: CG High Court: ‘आपसी सहमति से संबंध दुष्कर्म नहीं’, CAF जवान को हाईकोर्ट से राहत, ट्रायल कोर्ट का फैसला निरस्त
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें