Raigarh Marine Drive: रायगढ़ शहर के जेल पारा (Jail Para) से सटे मोहल्ले में मरीन ड्राइव (Marine Drive) निर्माण की योजना ने स्थानीय लोगों के बीच भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। शुक्रवार की देर रात, जब कई लोगों को घर तोड़ने का नगर निगम (Municipal Corporation) का नोटिस मिला, तो सैकड़ों की संख्या में लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए।
गुस्साए लोगों ने देर रात कलेक्टर कार्यालय (Collector Office) का घेराव किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे दशकों से उस इलाके में रह रहे हैं और अब अचानक से उनकी जिंदगी उजाड़ने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: CG News एएसपी आकाश राव गिरपून्जे की IED ब्लास्ट में शहादत की जांच अब SIA करेगी, DGP और SIA डायरेक्टर ने दिए निर्देश
बिना पूर्व सूचना के कार्रवाई से नाराज हैं लोग
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा बिना पूर्व सूचना और उचित मुआवजे (Compensation) के उन्हें उजाड़ने की कार्रवाई की जा रही है। उनका कहना है कि नया शनि मंदिर (Naya Shani Mandir) से जूट मिल के पीछे छठ घाट (Chhath Ghat) तक मरीन ड्राइव बनना है, जिसके रास्ते में आने वाले लगभग 100 से ज्यादा मकानों (Houses) को तोड़ने की तैयारी है।
स्थानीय निवासी संजय यादव ने कहा, “हमने वर्षों तक मेहनत कर घर बनाया और अब एक झटके में उसे तोड़ने की बात कही जा रही है। कोई विकल्प नहीं दिया गया, न ही कोई बातचीत की गई।”
रात में ही हरकत में आया प्रशासन
जैसे ही प्रदर्शनकारियों की भीड़ कलेक्टर कार्यालय पहुंची, पुलिस प्रशासन अलर्ट (Police Alert) हो गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया, ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे।
वहीं, रायगढ़ एसडीएम महेश शर्मा (Raigarh SDM Mahesh Sharma) भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांत रहने और मामले को वार्ता से सुलझाने की अपील की।
SDM ने कहा, “यह परियोजना शहर के ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए है, लेकिन किसी को भी न्याय से वंचित नहीं किया जाएगा। वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर विचार किया जा रहा है।”
जनभावनाओं और विकास के बीच टकराव
इस पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट है कि शहर के विकास के नाम पर जनजीवन प्रभावित हो रहा है। रायगढ़ मरीन ड्राइव प्रोजेक्ट (Raigarh Marine Drive Project) जैसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों को लागू करते समय जनसंवाद और पारदर्शिता आवश्यक है।
प्रशासन को चाहिए कि वह पुनर्वास नीति स्पष्ट करे और सभी प्रभावित परिवारों को सम्मानजनक विकल्प दे, ताकि विकास और इंसानियत साथ-साथ चल सकें।
यह भी पढ़ें: CG Sharab Bajar: छत्तीसगढ़ का ऐसा बाजार जहां खुलेआम बिकती है शराब, कीमत सिर्फ 10 रुपये, जानें कहां है ये जगह