Raigarh Illegal Sand Transportation: रायगढ़ (Raigarh) जिले में रेत (Sand) तस्करी का धंधा लगातार बढ़ रहा था, लेकिन अब पुलिस ने इस पर सख्ती शुरू कर दी है। आज सुबह पूंजीपथरा (Poonjipathra) थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर अवैध रेत परिवहन में लगे 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। पुलिस को इन वाहनों की गतिविधियों पर लंबे समय से शक था और लगातार निगरानी रखी जा रही थी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स संविधान संशोधन पर बढ़ा विवाद: कोर्ट पहुंचे उत्तम गोलछा, अब हाईकोर्ट में शुरू होगी सुनवाई
सरायपाली चौक पर चेकिंग अभियान
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सरायपाली बाजार चौक पर अचानक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना रॉयल्टी (Royalty) रेत लेकर जा रहे 9 ट्रैक्टर पकड़े गए।
जब चालकों से रॉयल्टी से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। ऐसे में पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर धारा 106(1) BNSS के तहत कार्रवाई की और सूचना खनिज विभाग (Mining Department) को भी भेज दी।
पुलिस की सख्त निगरानी
थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब (Liquor), कबाड़ (Scrap) और बहुमूल्य खनिजों (Minerals) पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अवैध कारोबार में शामिल लोगों पर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार (Jayram Sidar) भी शामिल रहे।
जब्त किए गए ट्रैक्टर और उनके चालक
- ट्रैक्टर महेन्द्रा CG 13 X 7801 – चालक धनेश्वर निषाद (Gurda, थाना खरसिया)
- ट्रैक्टर महेन्द्रा CG 13 AS 8723 – चालक तरुण कुमार डनसेना (Barbhauna, थाना छाल)
- ट्रैक्टर मैक्सी CG 13 AT 0954 – चालक लेखराम राठिया (Barbhauna, थाना छाल)
- ट्रैक्टर महेन्द्रा (बिना नंबर) – चालक लाल कुमार पटेल (Barbhauna, थाना छाल)
- ट्रैक्टर महेन्द्रा CG 13 AM 9156 – चालक पवन कुमार राठिया (Kukrichori, थाना छाल)
- ट्रैक्टर महेन्द्रा CG 11 DA 5182 – चालक दिलेश्वर डनसेना (Barbhauna, थाना छाल)
- ट्रैक्टर महेन्द्रा CG 13 BC 8169 – चालक भीमा डनसेना (Barbhauna, थाना छाल)
- ट्रैक्टर सोनालीका (बिना नंबर) – चालक शेखरचंद डनसेना (Barbhauna, थाना छाल)
- ट्रैक्टर महेन्द्रा CG 13 BD 2509 – चालक धनंजय डनसेना (Barbhauna, थाना छाल)
आगे भी होगी कार्रवाई
पुलिस ने साफ कर दिया है कि रेत तस्करी (Sand Smuggling) और अवैध कारोबार (Illegal Business) में लिप्त किसी को बख्शा नहीं जाएगा। खनिज विभाग को जानकारी देकर आगे की जांच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की सख्ती से इलाके में अवैध रेत खनन और परिवहन पर रोक लग सकेगी।
यह भी पढ़ें: बलरामपुर में जमीन विवाद को लेकर आदिवासी परिवार पर हमला: उत्तरप्रदेश के 9 आरोपी गिरफ्तार, फरार अन्य की तलाश जारी