Raigarh Rape Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों की फेहरिस्त में एक और शर्मनाक घटना जुड़ गई है। रायगढ़ (Raigarh) जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali Police Station) में 19 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप (Gangrape) की वारदात सामने आई है।
पीड़िता बुधवार को पचधारी डैम (Pachdhari Dam) में नहाने गई थी। नहाकर जब वह अकेले घर लौट रही थी, तभी गांव के ही कुछ लड़कों ने उसे बहला-फुसलाकर पिकअप वाहन में बैठा लिया।
यह भी पढ़ें: रायपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल पर कलेक्टर का एक्शन: लाइसेंस रद्द करने का नोटिस जारी, 20 हजार रुपये का लगाया जुर्माना
गांव के दो नाबालिगों ने रची थी साजिश
पीड़िता को पिकअप वाहन में यह कहकर बैठाया गया कि वे उसे गांव तक छोड़ देंगे। लेकिन जैसे ही युवती वाहन में बैठी, चारों आरोपियों ने वाहन को सुनसान इलाके की ओर मोड़ दिया।
वहां चारों ने मिलकर युवती के साथ जबरदस्ती की और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इस शर्मनाक कृत्य में शामिल चारों में से दो नाबालिग (Minors) बताए जा रहे हैं।
घर पहुंचकर परिजनों को बताई आपबीती
घटना के बाद पीड़िता डरी-सहमी हालत में किसी तरह घर पहुंची और पूरी घटना परिजनों को बताई। इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर कोतवाली थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए देर रात ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
लगातार बढ़ रहे अपराध
राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था (Law and Order) को कठघरे में खड़ा कर दिया है। इससे पहले जांजगीर में भी एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी। लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने आम जनता को डरा कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: शराबी पिता ने मासूम बेटियों को मंदिर के पास छोड़कर भागा, पुजारी की सतर्कता से बची अनहोनी