Advertisment

रायगढ़ में जमीन विवाद ने छीनी चार जिंदगियां: पड़ोसी ने एक ही परिवार की हत्या कर घर के पीछे दफनाए शव, आरोपी गिरफ्तार

Raigarh Family Murder Case: रायगढ़ में जमीन विवाद ने छीनी चार जिंदगियां, पड़ोसी ने एक ही परिवार की हत्या कर घर के पीछे दफनाए शव, आरोपी गिरफ्तार

author-image
Harsh Verma
Raigarh Family Murder Case

AI Image

Raigarh Family Murder Case: रायगढ़ (Raigarh) जिले के खरसिया थाना (Kharsia Thana) क्षेत्र के ग्राम ठूसेकेला (Thusekela Village) में गुरुवार की सुबह सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई और शव घर के पीछे की बाड़ी में दफन पाए गए। मृतकों की पहचान बुधराम सिदार (Budhram Sidhhar), उनकी पत्नी सहोदरा (Sohadra), बेटी शिवांगी (Shivangi) और बेटे अरविंद (Arvind) के रूप में हुई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता: बीजापुर में 2 नक्सली ढेर, गरियाबंद में 1 करोड़ के इनामी समेत 10 मारे गए

आरोपी पड़ोसी निकला कातिल

[caption id="" align="alignnone" width="730"]publive-image घटना से पूरा ठुसेकेला गांव दहशत[/caption]

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि परिवार का पड़ोसी लोकेश्वर पटेल (Lokeshwar Patel) है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पहले भी हत्या के मामले में जेल की सजा काट चुका है और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की जेल में बंद रहा था।

Advertisment

जमीन और धान चोरी से बढ़ी दुश्मनी

[caption id="" align="alignnone" width="730"]publive-image इसी जगह पर चारों के शव दफन मिले[/caption]

जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह जमीन विवाद और पुरानी निजी रंजिश थी। मृतका सहोदरा ने आरोपी के बेटे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अलावा आरोपी पर मृतक परिवार की जमीन कब्जाने और धान चोरी जैसे कई मामले भी दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन्हीं विवादों ने आरोपी को कातिलाना कदम उठाने के लिए उकसाया।

पुलिस की जांच जारी

गांव में इस घटना से दहशत का माहौल है। लोग विश्वास नहीं कर पा रहे कि जमीन विवाद इस कदर खूनी रूप ले लेगा। पुलिस ने घर और बाड़ी को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। फोरेंसिक टीम (Forensic Team) मौके से साक्ष्य जुटा रही है। अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Advertisment

गांव वालों और मृतक के परिजनों ने मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आरोप पत्र तैयार कर अदालत में पेश किया जाएगा। इस दर्दनाक घटना ने फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर छोटी-छोटी रंजिशें कब तक परिवारों की जिंदगियां लीलती रहेंगी।

यह भी पढ़ें: Bastar Dussehra 2025: बस्तर दशहरा में शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुरिया दरबार में जनता से करेंगे संवाद

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें