CG Congress MLA FIR: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पूर्व विधायक प्रकाश नायक पर FIR दर्ज की गई है। प्रकाश नायक पर धान समिति फंड प्रभारी से मारपीट का आरोप है। दरअसल पूर्व विधायक (CG Congress MLA FIR) पुसौर ब्लॉक के छिछोर उमरिया समिति में कांग्रेस के पोल खोल कार्यक्रम के तहत पहुंचे थे। जहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद पूर्व विधायक ने मारपीट कर दी। इस मामले में समिति ने पुसौर थाने में इसकी शिकायत की है। साथ ही एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस धान खरीदी में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार को लगातार घेर रही है। इसी के तहत कांग्रेस ने पोल खोल कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी के तहत रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक (CG Congress MLA FIR) भी पुसौर ब्लॉक के छिछोरउमरिया समिति पहुंचे थे।
पूर्व विधायक पर मारपीट का आरोप
पुसौर ब्लॉक के छिछोरउमरिया समिति पर पूर्व विधायक प्रकाश नायक पहुंचे थे। जहां धान खरीदी केंद्र के फड़ प्रभारी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पूर्व विधायक ने फड़ प्रभारी के साथ मारपीट कर दी। इस मारीपट के आरोप में समिति प्रबंधन ने पुसौर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसी के साथ ही जिला सहकारी कर्मचारी संघ ने एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर में स्कूलों का समय बदला: कड़ाके की ठंड के चलते सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया
पूर्व विधायक समेत अन्य पर एफआईआर
पुसौर थाना में फड़ प्रभारी शिशुपाल भोई की रिपोर्ट पर पूर्व विधायक प्रकाश नायक व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसी के साथ ही मामले की जांच में भी जुट गई है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ठंड से फिलहाल राहत नहीं: 19 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, बस्तर में बारिश के आसार