/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/OwQDJ0hs-Raigarh-News.webp)
Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh) जिले के भाटनपाली (Bhathanpali) गांव में धार्मिक तनाव उस समय बढ़ गया जब गांव के एक हनुमान मंदिर को कथित तौर पर एक धर्म परिवर्तन कर चुके व्यक्ति द्वारा तोड़ दिया गया। मंदिर के टूटने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते गांव में भारी भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें: नक्सलवाद मुक्त जिलों की ओर बढ़ा एक बड़ा कदम: केंद्र ने जगदलपुर को LWE सूची से किया बाहर, जानें क्या है इसके मायने?
बजरंग दल का उग्र प्रदर्शन, चर्च पर फहराया गया भगवा झंडा
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/image-5-24.jpg)
मंदिर तोड़े जाने से नाराज़ ग्रामीणों के साथ-साथ बजरंग दल (Bajrang Dal) से जुड़े कार्यकर्ता भी भारी संख्या में पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों ने गांव के एक चर्च (Church) के सामने विरोध प्रदर्शन किया और चर्च परिसर में लगे क्रॉस को हटा दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने चर्च पर भगवा झंडा भी लहरा दिया।
इस घटना के बाद गांव में धार्मिक भावनाएं और भी भड़क गईं। मौके पर “जय श्रीराम” और “हिंदू धर्म की जय” जैसे नारे लगाए गए।
धर्मांतरण का एंगल आया सामने
स्थानीय लोगों के अनुसार मंदिर को तोड़ने वाला व्यक्ति पहले हिंदू (Hindu) था लेकिन अब ईसाई (Christian) धर्म अपना चुका है। यही बात विवाद का मुख्य कारण बनी। ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में लंबे समय से चुपचाप धर्मांतरण का काम चल रहा है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, शांति की अपील
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और गांव में भारी संख्या में जवानों की तैनाती कर दी गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और कानून हाथ में न लेने की हिदायत दी। प्रशासन (Administration) की ओर से लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की गई है।
फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस की सतर्कता और निरंतर गश्त से हालात काबू में हैं।
यह भी पढ़ें: बलरामपुर में सहकारी बैंक में 26 करोड़ का घोटाला: फर्जी खातों से उड़ाई किसानों की रकम, 11 आरोपी गिरफ्तार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें