Raigarh Recruitment Scam: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh) जिले में पशु चिकित्सा विभाग में वर्ष 2012 में हुई चतुर्थ श्रेणी (Class IV) कर्मचारियों की भर्ती को शासन ने पूर्णतः निरस्त कर दिया है।
शुक्रवार को उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं की ओर से आदेश जारी कर 44 कर्मचारियों की नियुक्ति को शून्य (Appointment Cancelled) घोषित कर दिया गया।
महिला और दिव्यांग आरक्षण के नियमों का नहीं हुआ पालन
इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर पहले से ही कई शिकायतें शासन (Complaints to State Government) तक पहुंची थीं। जिनमें महिला आरक्षण, दिव्यांग, अनुसूचित जाति (SC) और भूतपूर्व सैनिकों के लिए तय आरक्षण नियमों को न मानने की बात कही गई थी। साथ ही, विज्ञापित पदों से अधिक नियुक्ति, मेरिट सूची का प्रकाशन न होना और दावा-आपत्ति प्रक्रिया का अभाव जैसे गंभीर आरोप सामने आए।
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में भी गड़बड़ी
जांच के लिए गठित समिति ने भर्ती प्रक्रिया की बारीकी से जांच की और रिपोर्ट में पाया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में भी व्यापक स्तर पर लापरवाही हुई है। इसके बाद समिति की रिपोर्ट के आधार पर सभी 44 नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया।
कर्मचारियों का आरोप- कोर्ट के निर्देश के विपरीत हुआ फैसला
इस आदेश के बाद भर्ती में शामिल कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि वे पहले ही हाईकोर्ट में अपील कर चुके थे, जहां से केवल अपात्रों की नियुक्ति निरस्त करने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके, जिला प्रशासन ने सभी की नियुक्ति रद्द कर दी है। कर्मचारियों ने यह भी सवाल उठाया कि आदेश कोर्ट की छुट्टियों से एक दिन पहले क्यों जारी किया गया।
न्याय की उम्मीद में फिर खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा
कर्मचारी अब इस आदेश के खिलाफ एक बार फिर कोर्ट का रुख करने की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि सभी को दोषी मानकर कार्रवाई करना अन्यायपूर्ण है और यह फैसला उनकी सालों की सेवा और भविष्य पर कुठाराघात है।