/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-PWD-Transfer-List.webp)
CG PWD Transfer List
CG PWD Transfer List: छत्तीसगढ़ में लोक निर्माण विभाग में 7 चीफ इंजीनियर्स के ट्रांसफर (CG PWD Transfer) कर दिए गए हैं। मंत्रालय से जारी आदेश के मुताबिक प्रमुख अभियंता कार्यालय, नवा रायपुर में वास्तुविद, डिजाइन एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के मुख्य अभियंता आरके रात्रे को बिलासपुर परिक्षेत्र का मुख्य अभियंता बनाया गया है।
सरगुजा परिक्षेत्र के चीफ इंजीनियर नागेश कुमार जयंत को दुर्ग परिक्षेत्र तबादला किया गया। एडीबी परियोजनाओं के निदेशक पी.एम. कश्यप को रायपुर परिक्षेत्र, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.एल. उरांव को बस्तर परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता ज्ञानेश्वर कश्यप को राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र का मुख्य अभियंता बनाया गया है। इन बदलावों से उम्मीद की जा रही है कि विभागीय कामकाज और अधिक गति प्राप्त करेगा।
रावटे का नवा रायपुर ट्रांसफर
इसी तरह बस्तर परिक्षेत्र के चीफ इंजीनियर्स जी.आर. रावटे को प्रमुख अभियंता कार्यालय, नवा रायपुर में वास्तुविद, डिजाइन एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ में पदस्थ किया गया है। दुर्ग परिक्षेत्र के चीफ इंजीनियर भोलाशंकर बघेल को सरगुजा परिक्षेत्र का नया दायित्व मिला है। बिलासपुर परिक्षेत्र के चीफ इंजीनियर विजय सिंह कोरम को प्रमुख अभियंता कार्यालय, नवा रायपुर में मुख्य अभियंता (प्रशासन) पदस्थ किया गया है।
लोक निर्माण विभाग ने बताया है कि इन तबादलों का मकसद प्रदेश में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाना है। विभाग से संबंधित सड़कों, पुलों और भवनों की योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में इस बदलाव से बेहतर परिणाम की उम्मीद की जा रही है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि (CG PWD Transfers) आदेशों के बाद नए मुख्य अभियंता जल्द ही अपने-अपने परिक्षेत्रों में कार्यभार ग्रहण करेंगे। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में चल रही अधोसंरचना परियोजनाओं में इन अफसरों की अहम भूमिका रहगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
CG Naxal: रायपुर में नक्सली पति- पत्नी गिरफ्तार, अफसरों के घर ड्राइवर-गार्ड की नौकरी की, फर्जी आधार-कार्ड, मकान लिया
Raipur Naxal: छत्तीसगढ़ के रायपुर में चंगोराभाठा के एक घर से नक्सली दंपती (पति-पत्नी) को गिरफ्तार किया गया है। इन अर्बन नक्सलियों ने इलाज के बहाने एक महीने पहले ही किराए पर मकान लिया था। बताया जा रहा है, आरोपी रायपुर के अलग-अलग इलाकों में लंबे समय से रह रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-Naxal.webp)
चैनल से जुड़ें