Advertisment

आज का मुद्दा: PSC में गोलमाल है? विवादों में CG PSC के नतीजे

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर PSC चर्चा में है। बीते दिनों PSC के जारी हुए नतीजे को लेकर प्रदेश में खूब सियासत देखने को मिल रही है....

author-image
Bansal News
आज का मुद्दा: PSC में गोलमाल है? विवादों में CG PSC के नतीजे

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर PSC चर्चा में है। बीते दिनों PSC के जारी हुए नतीजे को लेकर प्रदेश में खूब सियासत देखने को मिल रही है। बीजेपी जारी हुए नतीजों पर कई सवाल खड़े कर रही हैं और राज्य सरकार से जांच की मांग कर रही है वहीं कांग्रेस इस मामले में बीजेपी को ही घेरते हुए नजर आई।

Advertisment

यह भी पढ़ें... AC Trains Coach: ट्रेन में कितने टेम्प्रेचर पर चलता रहता है AC, क्या आपने सोचा है कभी

बीजेपी ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप 

ये प्रदर्शन छत्तीसगढ़ में PSC के नतीजों के बाद हुआ। दरअसल, PSC 2021 के जो नतीजे आए उनमें टॉप 20 में जो नाम थे उन्हें लेकर बीजेपी ने दावा किया कि, ये सभी बड़े अफसर, कांग्रेस नेता और कारोबारियों के बच्चे हैं। बीजेपी ने इस सिलेक्शन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। पूर्व IAS और बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने एक गुमनाम चिट्‌ठी सार्वजनिक की। इस चिट्‌ठी में राज्य प्रशासनिक सेवा के लिए होने वाली परीक्षा का पर्चा लीक होने का जिक्र किया तो दूसरी ओर कांग्रेस ने भी बीजेपी के आरोपों का जवाब दिया।

इधर सीएम भूपेश और पूर्व सीएम रमन सिंह भी पीएससी के मामले में आमने-सामने हैं। रमन सिंह ने बड़ा भ्रष्टाचार का आरोप पीएससी सिलेक्शन में कांग्रेस पर लगाया है लेकन सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि, बीजेपी सबूत दे.. जांच हम कराएंगे। बीजेपी माहौल खराब न करें।

Advertisment

बहरहाल, ये पहली बार नहीं जब पीएससी के नतीजे चर्चे में हो। इससे पहले भी पीएसस के नतीजे विवाद में रहे हैं। फिलहाल इन आरोप पर कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन अगर ये आरोप सच साबित हुए तो ये PSC की तैयारी करने वाले युवाओं को मायूस जरूर कर देगा।

यह भी पढ़ें...  Indian Ocean: भारत ने चीन को बढ़ाया मदद का हाथ, डूबे जहाज को बचाने के लिए भेजा भारतीय नौसेना का यह विमान

Bhupesh Baghel raman singh आज का मुद्दा AAJ KA MUDDA CG Elections 2023 PSC में गोलमाल है?
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें