CG PRSU Admission 2025: छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई है। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU), रायपुर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ग्रेजुएशन (CG PRSU Admission 2025) और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की प्रोसेस शुरू हो गई है।
विश्वविद्यालय ने इसको लेकर नोटिफिकेशन (CG PRSU Admission 2025) भी जारी कर दिया है। पीआरएसयू में पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्र 25 मार्च 2025 से 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड पर होगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 मई से 18 मई 2025 के बीच किया जा सकता है।
प्रवेश प्रक्रिया की जरूरी तारीख
25 मार्च 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन पंजीयन।
2 मई 2025 को प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे।
15 मई से 18 मई 2025 तक ऑनलाइन परीक्षा की तिथि प्रस्तावित की गई है।
ऑनलाइन पंजीयन का शुल्क 700 रुपए तय किया गया है।
यूनिवर्सिटी में प्रवेश से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए प्रबंधन की आधिकारिक वेबसाइट www.prsu.ac.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Meerut: हत्यारिन मुस्कान ने सौरभ के परिवार को दिया जिंदगी भर का दर्द, मां-बहन का रो-रो कर बुरा हाल.!
ये खबर भी पढ़ें: Rajya Sabha में भड़के Amit Shah, कहा- ‘चुनाव जीता हूं, किसी की कृपा से संसद में नहीं आया’