Advertisment

CG Professor Bharti: प्रोफेसर भर्ती पर उठे सवाल, शोध केंद्र की कमी से अभ्यर्थी परेशान, 595 पदों पर होनी है भर्ती

CG professor bharti 2025 research centre issue; छत्तीसगढ़ में 595 पदों पर प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवारों ने लोक सेवा आयोग और शासन से स्पष्टीकरण की मांग की।

author-image
Shashank Kumar
CG Professor Bharti

CG Professor Bharti

हाइलाइट्स 

  • शोध केंद्र की कमी से विवाद

  • 595 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

  • उम्मीदवारों ने शासन से मांगा स्पष्टीकरण

Advertisment

CG Professor Bharti : छत्तीसगढ़ के शासकीय महाविद्यालयों (Government Colleges in Chhattisgarh) में लंबे इंतजार के बाद प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। 595 पदों पर नियुक्ति के लिए दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) का काम जारी है। लेकिन इसी बीच उम्मीदवारों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

सत्यापन के दौरान विशेषज्ञों ने कई अभ्यर्थियों से सवाल किया कि उनके मार्गदर्शन में कोई शोधार्थी ने पीएचडी पूरी क्यों नहीं की। इस पर उम्मीदवारों ने तर्क दिया कि राज्य के ज्यादातर कॉलेजों में शोध केंद्र (Research Centre) ही नहीं हैं। ऐसे में पीएचडी छात्रों का आवंटन असंभव है, और फिर मार्गदर्शन का अनुभव कहां से आएगा?

[caption id="attachment_899670" align="alignnone" width="1086"]CG Professor Bharti CG Professor Bharti[/caption]

Advertisment

विज्ञापन की शर्तों को लेकर विवाद

उम्मीदवारों का कहना है कि भर्ती विज्ञापन में पात्रता के लिए यह शर्त रखी गई थी कि अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में पीएचडी (PhD Degree) होनी चाहिए। साथ ही उसके पास शोध प्रकाशन और 120 से अधिक शोध अंक (Research Score) होने चाहिए। इसके अलावा, विश्वविद्यालय या कॉलेजों में 10 वर्ष का शिक्षण अनुभव (Teaching Experience) और/अथवा डॉक्टरेट शोधार्थियों का सफल मार्गदर्शन होना चाहिए।

अब विवाद इस बात पर है कि इस "और/अथवा" (And/Or Clause) को किस तरह समझा जाए। अगर "और अथवा" का मतलब "अथवा" माना जाए तो अभ्यर्थी शोध प्रकाशन और अनुभव के आधार पर पात्र हो जाएंगे। लेकिन यदि इसे "और" माना गया तो केवल वे ही उम्मीदवार पात्र होंगे जिनके पास पीएचडी मार्गदर्शन का अनुभव भी है। यह स्थिति हजारों उम्मीदवारों के भविष्य पर सवाल खड़ा कर रही है।

शासन स्पष्टीकरण दे: अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों ने राज्य शासन और लोक सेवा आयोग (Public Service Commission) से मांग की है कि इस अस्पष्टता पर तुरंत स्पष्टीकरण जारी किया जाए। उनका कहना है कि अगर इस मुद्दे को स्पष्ट नहीं किया गया तो कई योग्य उम्मीदवार (Eligible Candidates) सिर्फ शोध केंद्र की कमी की वजह से अपात्र घोषित कर दिए जाएंगे।

Advertisment

प्रोफेसर भर्ती के 595 पदों पर चयन प्रक्रिया

सरकारी कॉलेजों में कुल 30 विषयों में 595 पदों (Professor Vacancy) पर भर्ती होनी है। इन पदों के लिए 2021 में विज्ञापन जारी हुआ था। कई वर्षों की देरी के बाद अब यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अभी तक माइक्रोबायोलॉजी, लोक प्रशासन, प्राचीन भारतीय इतिहास, बायोटेक्नोलॉजी, सैन्य विज्ञान, दर्शन शास्त्र, इतिहास, संस्कृत, विधि, गृह विज्ञान, अंग्रेजी समेत कई विषयों का दस्तावेज सत्यापन पूरा हो चुका है।

फिलहाल सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, वाणिज्य और राजनीति विज्ञान विषयों के दस्तावेज सत्यापन चल रहे हैं। इन पांच विषयों के लिए कुल 137 पद हैं और 402 उम्मीदवारों को बुलाया गया है। सत्यापन प्रक्रिया 22 सितंबर तक पूरी होगी। इसके बाद पात्र और अपात्र सूची (Eligible-Ineligible List) जारी की जाएगी और फिर इंटरव्यू (Interview Process) होगा।

ये भी पढ़ें: CG NHM Salary Hike: छत्तीसगढ़ में NHM कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी, 33 दिनों की हड़ताल के बाद सरकार का फैसला

Advertisment

युवाओं का भविष्य दांव पर

उम्मीदवारों का कहना है कि यह भर्ती पहले से ही चार साल देरी से चल रही है। अगर अब भी पात्रता मानकों पर अस्पष्टता रही तो कई योग्य अभ्यर्थियों को अनुचित तरीके से बाहर कर दिया जाएगा। विशेषज्ञ मानते हैं कि छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में शोध कार्य के सीमित अवसरों को देखते हुए आयोग को इस शर्त पर पुनर्विचार करना चाहिए, ताकि deserving candidates का भविष्य अंधकारमय न हो।

ये भी पढ़ें:  CG Trains News: दिवाली-छठ पर रेल यात्रियों की मुश्किलें, कंफर्म टिकट पाने की मारामारी, कई ट्रेनों में नो-रूम

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल  News MPCG को सब्सक्राइब करें।

higher education Public Service Commission eligible candidates CG PROFESSOR BHARTI छत्तीसगढ़ प्रोफेसर भर्ती Professor Recruitment Chhattisgarh शोध केंद्र की कमी दस्तावेज सत्यापन विवाद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें