Advertisment

CG Prisons Overcrowding: छत्तीसगढ़ की जेलों में क्षमता से 5,600 कैदी अधिक, DGP ने हाइकोर्ट में पेश किया शपथपत्र

CG Prisons Overcrowding: छत्तीसगढ़ की जेलों में क्षमता से 5,600 कैदी अधिक हैं। DGP ने बिलासपुर हाईकोर्ट में शपथपत्र देकर नई जेलों के निर्माण और भीड़ कम करने की योजनाओं की जानकारी दी। अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी।

author-image
Shashank Kumar
CG Prisons Overcrowding DGP affidavit High Court

CG Prisons Overcrowding Affidavit: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Prisons Overcrowding) की जेलों में क्षमता से 5,600 कैदी अधिक (Excess Prisoners) हैं, जिससे कैदियों को अमानवीय परिस्थितियों (Inhuman Conditions) में रहना पड़ रहा है। इस मुद्दे पर जनहित याचिकाओं (Public Interest Litigation) की सुनवाई के दौरान पुलिस महानिदेशक (DGP) ने बिलासपुर हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) में शपथपत्र प्रस्तुत किया।

Advertisment

नई जेलों का निर्माण तेज रफ्तार में

शपथपत्र (CG Prisons Overcrowding Affidavit) में बताया गया कि प्रदेश की जेलों (Chhattisgarh Jails) में 20 हजार से अधिक कैदी सजा काट रहे हैं। भीड़ कम करने के लिए नए जेल भवनों (New Prison Buildings) का निर्माण तेजी से हो रहा है। बेमेतरा का नया जेल भवन पूरा हो चुका है, जबकि अंबिकापुर में 200 कैदियों की क्षमता वाले नए बैरक तैयार हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: 13 अगस्त से छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का अलर्ट, कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना

बिलासपुर सेन्ट्रल जेल के टेंडर में अड़चनें

बिलासपुर सेन्ट्रल जेल (Bilaspur Central Jail) के नए भवन निर्माण के लिए अब तक छह बार टेंडर (Tender Process) निकाले गए, लेकिन कोई कंपनी आगे नहीं आई। अब सातवीं बार नए सिरे से टेंडर बुलाया जा रहा है। चीफ जस्टिस ने 16 सितंबर की अगली सुनवाई (Next Hearing) से पहले शासन से नया शपथपत्र पेश करने को कहा है।

Advertisment

जेलों में भीड़ और सुविधाओं (Prison Facilities) को लेकर कोर्ट लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। पहले भी शासन ने बताया था कि रायपुर और बिलासपुर में विशेष जेल (Special Prisons) और बेमेतरा में खुली जेल (Open Prison) शुरू करने की योजना पर काम जारी है।

ये भी पढ़ें:  World Elephant Day: छत्तीसगढ़ में संरक्षण और मानव-हाथी संघर्ष पर फोकस, लेकिन एलीफेंट सफारी परियोजना पर अब भी सवाल!

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
Chhattisgarh prisons overcrowding DGP affidavit High Court Chhattisgarh jail news Bilaspur Central Jail tender new prison construction Chhattisgarh prison facilities India open prison Bemetara special prisons Raipur Bilaspur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें