Advertisment

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: प्राचार्य पदोन्नति पर सरकार के नियम वैध, 1475 शिक्षकों की पदस्थापना प्रक्रिया फिर शुरू

CG High Court on Principal Promotion: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने प्राचार्य पदोन्नति विवाद पर राज्य सरकार के नियमों को वैध माना है। डिवीजन बेंच ने शिक्षकों की याचिकाएं खारिज कर 1475 पदों की पदस्थापना प्रक्रिया को हरी झंडी दी।

author-image
Shashank Kumar
CG High Court on Principal Promotion

CG High Court on Principal Promotion

CG High Court on Principal Promotion: छत्तीसगढ़ में प्राचार्य पदोन्नति (Principal Promotion in Chhattisgarh) को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद पर हाईकोर्ट ने बड़ा निर्णय सुनाया है। कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा बनाए गए मापदंडों और नियमों को पूरी तरह वैध (Legally Valid Rules) ठहराते हुए शिक्षकों की ओर से दायर आधा दर्जन याचिकाओं को खारिज कर दिया है। इस फैसले के बाद अब 1475 शिक्षकों की पदस्थापना प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है।

Advertisment

'सरकार की नीति में कोई त्रुटि नहीं'

हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस एके प्रसाद ने यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की प्राचार्य पदोन्नति की नीति, मापदंड और प्रक्रिया पूरी तरह विधिसम्मत (Legal Framework) हैं। डिवीजन बेंच ने याचिकाकर्ता शिक्षकों की सभी दलीलों को खारिज कर सरकार के पक्ष में निर्णय सुनाया। इस आदेश के बाद शासन ने 1475 शिक्षकों को प्राचार्य पद पर पदस्थ करने की तैयारी प्रारंभ कर दी है।

[caption id="attachment_872158" align="alignnone" width="1119"]CG High Court on Principal Promotion CG High Court on Principal Promotion[/caption]

रिटायर्ड शिक्षक की अपील पर रोक जारी

हालांकि इस पूरी प्रक्रिया में रिटायर शिक्षक नारायण प्रकाश तिवारी की एक अलग याचिका अब भी सिंगल बेंच में लंबित है। यह याचिका जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की अदालत में विचाराधीन है। तिवारी की याचिका पर बीते पांच दिनों से लगातार सुनवाई हो रही है। इसी वजह से प्राचार्य प्रमोशन के बाद की पोस्टिंग फिलहाल रोक दी गई है।

Advertisment

अब जल्द मिल सकता है अंतिम निर्णय

गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने 30 अप्रैल को प्राचार्य पदोन्नति सूची जारी की थी, जिसे हाईकोर्ट ने 1 मई को स्थगित कर दिया था। इसके बाद 9 जून से 17 जून तक डिवीजन बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई थी, और कोर्ट ने 17 जून को फैसला सुरक्षित रखते हुए 4 अगस्त को अपना आदेश सुनाया। अब सभी की निगाहें सिंगल बेंच के फैसले पर टिकी हैं, जो मंगलवार (5 अगस्त) को सुनाया जा सकता है।

नियमों में कोई भेदभाव नहीं

राज्य शासन की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता यशवंत सिंह ठाकुर ने कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखा। शासन ने कहा कि प्राचार्य पदोन्नति की प्रक्रिया न्यायपूर्ण और पारदर्शी (Transparent Promotion Process) है और किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है। शासन का मानना है कि लंबित याचिका पर भी फैसला जल्द आने से शिक्षकों की पदस्थापना में कोई देरी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:  Bharatmala Project Fraud: भारतमाला फर्जीवाड़े में जांच रिपोर्ट 15 अगस्त तक अनिवार्य, नहीं तो अफसरों पर होगी कार्रवाई

Advertisment

शिक्षक वर्ग को जल्द मिलेगा प्रमोशन का लाभ

हाईकोर्ट के इस फैसले से टी संवर्ग के शिक्षकों में उम्मीद जगी है। डिवीजन बेंच के आदेश के बाद अब सभी को जल्दी ही प्राचार्य पद पर प्रमोशन और पोस्टिंग (Principal Posting Orders) मिलने की संभावना है। शासन स्तर पर आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, जिससे फैसले के तुरंत बाद आदेश जारी किए जा सकें।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

Chhattisgarh PM E-Bus Scheme: भिलाई से सबसे पहले दौड़ेंगी पीएम-ई-बसें, 50 इलेक्ट्रिक बसों से होगी शुरुआत, 75% काम पूरा

Advertisment

Chhattisgarh Bhilai PM E-Bus Scheme

Chhattisgarh PM E-Bus Scheme: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जल्द ही इलेक्ट्रिक बस सेवा (Electric Bus Service) की शुरुआत होने जा रही है। भारत सरकार की प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना (PM E-Bus Service Scheme) के तहत प्रदेश के चार प्रमुख शहरों- रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और कोरबा को ई-बस संचालन की मंजूरी दी गई है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

School Education Department Chhattisgarh court news CG Principal promotion Chhattisgarh Principal Promotion HC Verdict on Promotion Teacher Posting Update Principal Appointment Promotion Rules Valid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें