/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cccv.webp)
बलरामपुर के कोगवार गांव में स्थित प्राथमिक शाला मचानडांड़ की हैं। जहां शिक्षा का स्तर देखकर कोई भी चौंक जाएगा। क्लासरूम में मास्टरजी बच्चों को ब्लैकबोर्ड पर अंग्रेजी के दिनों के नाम रटवा रहे हैं,लेकिन उन्हें खुद ही सही स्पेलिंग का ज्ञान नहीं है। शिक्षक प्रवीण टोप्पो ने बोर्ड पर “Nose” की जगह “Noge”, “Ear” की जगह “Eare” लिखा हुआ है — बच्चे मासूमियत से वही गलतियाँ दोहरा रहे हैं। इसके बाद तो हद तब हो गई जब मास्टरजी ने बच्चों को Mother, Father, Brother और Sister के भी गलत स्पेलिंग लिखवा दिए। वहीं शिक्षक भी खुद मान रहे हैं कि नींव गलत होगा तो भविष्य भी गलत हो जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला सामने आने के बाद शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें