Advertisment

Chhattisgarh Pre Monsoon: रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिले में सुबह से ही बूंदाबांदी, बस्‍तर-सरगुजा में असर ज्‍यादा

Chhattisgarh Pre Monsoon: छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है। राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव समेत कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी हो रही है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Pre Monsoon

Chhattisgarh Pre Monsoon

Chhattisgarh Pre Monsoon: छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है। राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव समेत कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी हो रही है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम (Chhattisgarh Pre Monsoon) विभाग ने अगले चार दिनों के लिए पूरे प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

Advertisment

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा संभाग में इस बदलाव का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। यहां तेज गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।

इसलिए बन रहे बारिश के हालात

मौसम विभाग रायपुर के अनुसार, वर्तमान में एक साइक्लोनिक (Chhattisgarh Pre Monsoon) सर्कुलेशन और टर्फ लाइन की सक्रियता के चलते प्रदेश में बादल, बारिश और आंधी की स्थिति बन रही है। इसके प्रभाव से कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक मौसम बदला हुआ रहेगा।

IMD Raipur

तापमान में गिरावट, दुर्ग रहा सबसे गर्म

प्रदेश में तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है। रायपुर में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री और न्यूनतम 26.5 डिग्री रहा। वहीं दुर्ग में शनिवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री दर्ज किया गया, यह प्रदेश में सबसे अधिक है।

Advertisment

CG IMD Raipur

पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुआ बदलाव

पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से प्रदेश का पारा गिरा है। प्रदेश में हवा भूमध्यसागर की ओर से भारत तक आ रही है। इसी के चलते नमी आ रही है और मैदानी इलाकों में गरज-चमक और बारिश का सिस्‍टम बन रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास : 2017 – बॉलीवुड फिल्मों की अभिनेत्री रीमा लागू का निधन हुआ था।

CG IMD Raipur Bulletin

मई में पहले भी रहा बारिश का ट्रेंड

मई महीने में बारिश और अंधड़ की स्थिति आमतौर (Chhattisgarh Pre Monsoon) पर बनती रहती है। साल 2021 में मई के महीने में रायपुर में रिकॉर्ड 93.2 मिमी बारिश हुई थी, जिसमें से 57 मिमी बारिश 10 मई को 24 घंटे में दर्ज की गई थी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Health Tips: गर्मियों में बार-बार चक्कर आना हो सकती है ये गंभीर बीमारी, जानिए बचाव के तरीके

हमारे पेज को फॉलो करें...

हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇

https://x.com/BansalNews_

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

raipur weather cg rain alert Surguja Weather Durg Weather bastar Weather CG storm alert CG Pre Monsoon Rajnandgaon Weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें