CG Pre Monsoon Nautapa: बंगाल की खाड़ी में मानसून एक्टिव हो गया है। इसका असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है। इसी के चलते दिन और रात के तापमान में भी गिरावट आई है। इसका असर अब नौतपा (CG Pre Monsoon Nautapa) पर भी पड़ने वाला है। 25 मई 2025 से शुरू हो रहे नौतपा में भी आंधी-बारिश के आसार बने हुए हैं। इसी के चलते नौतपा में भीषण गर्मी नहीं पड़ेगी।
बता दें कि बुधवार की शाम रायपुर और आसपास के इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई। बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान भी आया, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम में ठंडक घुल गई और तापमान भी नीचे चला गया। आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं।
बंगाल की खाड़ी में मानसून एक्टिव
मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को भी मौसम (CG Pre Monsoon Nautapa) ऐसा ही बना रहेगा। दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की से तेज बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में मॉनसून एक्टिव हो गया है, जिसके असर से छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन तक तेज बारिश, आंधी और तूफान हो सकते हैं। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, महासमुंद, धमतरी (CG Pre Monsoon Nautapa) और गरियाबंद में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा के लिए भी चेतावनी दी गई है। जहां तेज आंधी-बारिश के आसार हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Medicines Fail Quality Test: क्वालिटी टेस्ट में फेल हुईं 196 दवाइयां, बुखार, ब्लड प्रेशर और शुगर की टैबलेट भी शामिल
छत्तीसगढ़ में नौतपा का कैसा रहेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में मानसून की एक्टिविटी (CG Pre Monsoon Nautapa) शुरू हो गई है। खाड़ी में मानसून एक्टिव होने के साथ ही इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश में लगभग 10 जून को मानसून के दस्तक देने की संभावना है। इसी की के चलते अभी प्री मानसून की एक्टिविटी तेज हो गई है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है। इधर ज्योतिषियों का कहना है कि इस बार छत्तीसगढ़ में नौतपा का असर कम रहेगा। प्रदेश में बारिश के योग बनने के कारण भीषण गर्मी नहीं पड़ेगा। दिन और रात का पारा सामान्य के आसपास रहेगा।
पंचांग के अनुसार 25 मई 2025 के दिन ग्रहों के राजा सूर्य रोहिणी नक्षत्र में जाने वाले हैं। 25 मई को सुबह 3.27 बजे गोचर करेंगे। 8 जून 2025 तक सूर्य रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे। इस बीच प्री मानसून की एक्टिविटी के चलते नौतपा कम तपेगा।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल-इंदौर में बारिश, ग्वालियर-चंबल में लू चलेगी: MP के 35 जिलों में बारिश का अलर्ट, 60Km की रफ्तार से चलेगी आंधी
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇